आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और मशहूर साउथ एक्टर पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में आग लग गई। जिसके बाद अपने भाई और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा के साथ पवन कल्याण मंगलवार देर रात सिंगापुर पहुंचे और बेटे मार्क शंकर मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक, मार्क शंकर स्कूल में आग लगने की एक घटना में घायल हो गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही चिरंजीवी और सुरेखा ने तुरंत फ्लाइट ली और पवन कल्याण के साथ सिंगापुर पहुंचे।
पवन कल्याण का छोटा बेटा मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में पढ़ाई करता है। स्कूल में अचानक आग लग गई और हादसे में वो जख्मी हो गया। पीटीआई के मुताबिक मार्क शंकर के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं और उसे सिंगापुर के एक स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पवन कल्याण आंध्र प्रदेश में अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर थे, उन्हें बेटे के घायल होने की जानकारी मिली और वो तुरंत सिंगापुर के लिए रवाना हो गए।
अब कैसी है मार्क शंकर की हालत?
जन सेना पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शंकर की हेल्थ अपडेट भी शेयर की है, पोस्ट में बताया गया है कि शंकर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है। उनकी हालत अब स्थिर है। मार्क शंकर का जन्म 10 अक्तूबर 2017 को हुआ था और वो अभी सिर्फ 8 साल के हैं। पवन कल्याण के फैंस और वेलविशर्स शंकर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।