बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) 16 फरवरी, 2023 को फहाद अहमद के साथ शादी करके फैंस को हैरान कर दिया था। इसके बाद जब उसी साल सितंबर महीने में उन्होंने बेटी राबिया को जन्म दिया तो लोग और भी हैरान हो गए थे और कयास लगाने लगे थे कि एक्ट्रेस शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। वहीं, उनकी शादी के चर्चे भी इस वजह से काफी रहे थे क्योंकि स्वरा हिंदू तो फहाद मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में अब दोनों की जोड़ी टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया कि उनकी वेडिंग परफेक्ट नहीं थी और उनकी शादी भी दादा-दादी के घर पर हुई थी। जहां पर उनका बचपन बीता था।

टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में स्वरा भास्कर ने अपनी शादी को लेकर इमोशनल पल के बारे में शेयर किया। उन्होंने बताया कि वो जिस घर में पली-बढ़ीं, बचपन की यादें बनाई, छुट्टियों और खास पलों को इन्जॉय किया उसी घर में शादी करना उनके लिए खास बन गया था। स्वरा ने बताया कि उनको ऐसे लगा जैसे उन्होंने अपने अतीत को वर्तमान से जोड़ दिया हो। हालांकि, वो अपनी शादी को पूरी तरह से परफेक्ट नहीं मानती है। लेकिन, उनको लगता है कि असली, दिल से जुड़ी और अनोखी चीजें ही उनके और फहाद के रिश्ते को पूरी तरह से दर्शाती है।

10 दिनों तक चली थी दिल्ली में रस्म

वहीं, स्वरा भास्कर ने शादी को लेकर पति फहाद की इच्छाओं को लेकर बताया कि वो वेडिंग सेरेमनी एकदम सिंपल चाहती थीं। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा तरीका, जिससे वो अपने करीबियों को उस ईमानदार रिश्ते में शामिल कर सकें। जिसे उन्होंने मिलकर बनाया था। एक्ट्रेस ने बताया कि भले ही फहाद का फैमिली बैकग्राउंड अलग है तो फिर भी वो आसानी से जुड़ गए। दोनों परिवारों ने साथ में मिलकर नाचा-गाया और जश्न मनाया। जैसे कि वो हमेशा से एक-दूसरे को जानते हों। स्वरा भास्कर ने बताया कि उनकी और फहाद की शादी एक ‘दरबारी समारोह’ से शुरू हुई थी। दिल्ली में 10 दिनों तक कार्यक्रम चला था। ‘नाक कटा कर जाएंगे’ डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाया भारत का टैरिफ तो नेहा सिंह राठौर ने पीएम को दी इस्तीफा देने की सलाह