Pathan Review: शाहरुख खान की बहुचर्चित और बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘पठान’ रिलीज हो चुकी है। पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सबको हैरान कर दिया और अब सिनेमाघरों के बाहर और सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रिया कमाल की है। इसी बीच फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का भी बयान सामने आया है। वह फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अनुराग ने शाहरुख खान के एक्शन और उनके लुक की तारीफ की।

अनुराग कश्यप पहले ही दिन ‘पठान’ देखने पहुंचे। थिएटर के बाहर अनुराग कश्यप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें इस फिल्म में शाहरुख बहुत ही बेहतरीन लगे हैं। अनुराग कश्यप की भाषा में बताएं तो उन्होंने कहा,”शाहरुख खान इतना हसीन, इतना सुंदर पहले कभी लगा नहीं। हम तो उसे देखने आए थे और दिल खुश हो गया। खतरनाक एक्शन है, इस तरह का एक्शन उन्होंने पहले कभी किया नहीं। खतरनाक एक्शन है।” इसके साथ ही उन्होंने जॉन अब्राहम की भी तारीफ की।

इन सितारों ने भी की तारीफ
बता दें कि Pathaan को देखने के लिए इस वक्त हर कोई बेताब है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से जुड़े तमाम लोग फिल्म और शाहरुख खान की तारीफ कर रहे हैं।

सिंगर और रैपर बादशाह ने ट्विटर पर बताया कि वह आज ‘पठान’ देखने जा रहे हैं। इसके अलावा पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने शाहरुख खान को बधाई देते हुए कहा कि वह नाराज हैं क्योंकि उन्हें फिल्म देखनी है, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल रहे।

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी। अब फिल्म को जबरदस्त तारीफ और रिव्यू मिल रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श समेत कई फिल्म क्रिटिक्स ने ‘पठान’ को 4.5 रेटिंग दी है। पहले दिन की धमाकेदार कमाई को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म का कलेक्शन 26 जनवरी पर उछाल ले सकता है। वीकेंड तक फिल्म के 200 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

इस फिल्म के साथ शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर 4 साल बाद वापसी की है। इससे पहले वह 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही थी। बॉलीवुड के लिए 2022 काफी खराब रहा था। एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। जिसके बाद अब शाहरुख की ये फिल्म उम्मीद की किरण बनकर आई है।