Pathaan movie review: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘पठान’ आखिरकार रिलीज हो चुकी है। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है और बॉलीवुड में इस तरह की फिल्में बनती रही हैं, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, एजेंट विनोद, बेलबाटम ये सब फिल्में इसका उदाहरण हैं। अब शाहरुख खान की पठान आई है, 32 साल के करियर में शाहरुख खान पहली बार फुल एक्शन अवतार में नजर आए हैं। इस फिल्म में देशभक्ति है, एक्शन है, शाहरुख खान के 8 पैक्स एब्स हैं और दीपिका पादुकोण हैं। एक एक्शन मूवी में जो चाहिए वो सारे मसाले इस फिल्म में हैं।

शाहरुख खान के एक्शन अवतार ने जीता दिल

फिल्म में शाहरुख खान ने दिल जीत लिया है और दीपिका पादुकोण एसआरके के कदम से कदम मिला रही हैं। दीपिका ने इतना शानदार एक्शन किया है कि अब लगता है कि वो एक सोलो एक्शन मूवी भी डिजर्व करती हैं। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं। वहीं जॉन अब्राहम भी निगेटिव रोल में जमे हैं।

बायकॉट ब्रिगेड को मिला जवाब

यह फिल्म ऐसे समय में आई है जब बॉलीवुड और शाहरुख दोनों के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा था। मगर ‘पठान’ ने न सिर्फ शाहरुख खान का करियर ग्राफ उठा दिया है बल्कि बॉलीवुड में आए सूखे को भी खत्म कर दिया है। #BoycottBollywood ब्रिगेड को भी कड़ा जवाब मिला है।

सलमान खान का शानदार कैमियो

फिल्म में सलमान खान का जबरदस्त कैमियो है। टाइगर के रूप में सलमान खान को देखना और शाहरुख-सलमान को एकसाथ पर्दे पर देखना काफी इंट्रेस्टिंग है। यहां फैंस की तालियां बजती ही रहती हैं।

वीएफएक्स कमजोर है

फिल्म 146 मिनट की है और कहीं भी बोर नहीं करती है। फिल्म का सेकेंड हाफ जरूर थोड़ा सा खिंचा लगता है मगर ओवरऑल फिल्म एंटरटेनिंग है। फिल्म के डायलॉग काफी मजेदार हैं। फिल्म के वीएफएक्स की बात करें तो यहां फिल्म थोड़ी कमजोर पड़ी है, यश राज की फिल्म है और हम अच्छे वीएफएक्स की उम्मीद कर रहे थे।

देखें या नहीं?

शाहरुख खान 4 साल बाद पर्दे पर वापस लौटे हैं, एक्शन अवतार में वो छा गए हैं। फिल्म में दमदार एक्शन सीक्वेंस हैं, और ये एक फैमिली फिल्म है। ऐसे में आप परिवार के साथ इस फिल्म को देख सकते हैं।