Pathaan Controversy: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख (Shahrukh Khan) खान अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है। गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिसके कारण गाने का विरोध किया जा रहा है। अब अयोध्या के संत जगत गुरु परमहंस आचार्य का बयान सामने आया है। जिसमें वह शाहरुख को जिंदा जलाने की बात कहते दिख रहे हैं।
जगत गुरु परमहंस आचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शाहरुख खान का पोस्टर जलाते हुए कह रहे हैं कि जिस दिन शाहरुख खान मिल गए वो उन्हें जिंदा जला देंगे। संत ने उन्हें जिहादी भी कहा है। संत ने कहा कि फिल्म पठान में भगवा रंग का अपमान किया गया है। उनका कहना है कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए ये सोची-समझी रणनीति है। इसे अब धंधा बना लिया गया है।
फिल्म को जिहाद बताते हुए संत ने कहा,” आज हमने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है। मैं ढूंढ रहा हूं जिस दिन शाहरुख खान मिल गया उस जिहादी को जिंदा जला दूंगा और जलाने के पहले उसकी चमड़ी उधेड़ करके उसको दिखाऊंगा कि अगर तुम्हें भगवा से नफरत है तो तुम्हारी धमनियों में बहने वाला रक्त यह क्यों तुम्हारी धमनियों में बहार है। इसका रंग भी तो भगवा है भगवा के बिना किसी का अस्तित्व नहीं हो सकता। भगवान सूर्य का रंग है, अग्नि का रंग है, भगवा शांति का प्रतीक है और सभी सनातन धर्म के मानने वाले आन बान शान है। भगवा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
साधवी प्रज्ञा ने भी किया विरोध
बता दें कि साधवी प्रज्ञा ने फिल्म के गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहनने को लेकर कहा कि फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा अगर आप हिंदू हैं और अपने रक्त पर अभिमान है तो आप ये फिल्म नहीं देखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान की सभी फिल्मों का बहिष्कार करने को कहा।
क्या है मामला?
बता दें कि शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘पठान’ का गाना रिलीज होते ही विवाद खड़ा हो गया है। गाने के बोल हैं,’बेशर्म रंग’ और दीपिका इसमें भगवा रंग की बिकिनी पहने हुए हैं। इसपर लोगों का कहना है कि भगवा बिकिनी पहनकर इस गाने में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया गया है। इसी के साथ फिल्म को बैन करने की भी मांग की जा रही है।
