Pathan Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने भारत में पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की। बुधवार, 25 जनवरी को रिलीज इस फिल्म ने नॉन हॉलिडे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड तो बनाया ही, सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड मूवी भी बन गई। फिल्म को दूसरे दिन 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने 68 करोड़ की शानदार ओपनिंग की। एक दिन में 68 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म भी बन गई पठान।

तीसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 38 करोड़ का बिजनेस किया, और शनिवार को छुट्टी का फायदा फिर से मिला और फिल्म ने शनिवार को 51.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया। अब रविवार के आंकड़े सामने आ गए हैं और फिल्म ने इतिहास रच दिया है, फिल्म ने रविवार को 58.50 करोड़ का बिजनेस किया और फिल्म की कुल कमाई 271 करोड़ रुपये हो गई। पठान ने तमिल और तेलुगु में कुल 9.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

KGF 2 को पछाड़कर ‘पठान’ ने बनाया रिकॉर्ड

‘पठान’ ने 5वें दिन एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सबसे तेजी से 250 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली पहली फिल्म बन गई है पठान। इससे पहले ये रिकॉर्ड यश की फिल्म KGF 2 के नाम था जिसने 7 दिन में 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

अब केजीएफ 2 दूसरे नंबर पर हो गई है। तीसरे नंबर पर है बाहुबली 2, जिसे 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 8 दिन लगे थे। वहीं दंगल, संजू और टाइगर जिंदा है ने 250 करोड़ का आंकड़ा 10 दिन में पार किया था।

‘पठान’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

पठान ने 5 दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, और वर्ल्डवाइड 542 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

‘पठान’ फिल्म के बारे में

शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई है। इस फिल्म के साथ शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक लिया था, इस दौरान वो ब्रह्मास्त्र, लाल सिंह चड्ढा और रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट जैसी फिल्मों में कैमियो करते जरूर नजर आए थे। पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा अहम रोल में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और फिल्म यशराज के बैनर तले बनी है।