बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर ‘पठान’ (Pathan) बनकर धमाल मचा दिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपुर ‘पठान’ को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर सामने आई है। फिल्म 200 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है।
इसी के साथ ‘पठान’ ने केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को पछाड़ते हुए तेजी से 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है। वहीं, अब फिल्म की कमाई के पांचवें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। पठान फिल्म भारत में ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। तो चलिए जानते हैं कि रविवार को फिल्म ने कितनी कमाई की…
पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
25 जनवरी को 100 देशों 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई पठान का पांचवें दिन भी जलवा कायम है। फिल्म ने पांच दिन में 500 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। वहीं रविवार को फिल्म ने 58.50 करोड़ का बिजनेस किया है। पठान ने इंडिया में पांच दिन में कुल 271 करोड़ की कमाई कर ली है। पठान के हिंदी वर्जन ने बुधवार को 55 करोड़, गुरुवार को 68 करोड़, शुक्रवार को 38 करोड़, शनिवार को 51.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।
पठान बहुत जल्द 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने वाली है। शाहरुख की फिल्म पहले दिन से धमाल मचा रही हैं। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ के साथ शानदार ऑपनिंग की थी।
पठान में रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं शाहरुख खान
बता दें कि पठान फिल्म में शाहरुख खान एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान के अवाला दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। वहीं फिल्म में सलमान खान ‘टाइगर’ बन कैमियो करते नजर आए हैं। पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।