Shah Rukh Khan’s Pathaan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ कल 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। फिल्म ने पहले दिन ही शानदार कमाई की। फिल्म के अर्ली एस्टीमेट कलेक्शन सामने आ चुके हैं और फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

‘पठान’ ने पहले दिन हिंदी में 55 करोड़ की कमाई की है वहीं तमिल-तेलुगु में फिल्म ने 2 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 57 करोड़ हो गया है। फिल्म ने केजीएफ 2 समेत सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बना लिया है।

वहीं अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

कल तरण आदर्श ने आधे दिन की कमाई का आंकड़ा शेयर किया था और फिल्म ने आधे दिन में ही 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था।

तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि फिल्म पठान ने वॉर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने आधे दिन में 19.67 करोड़ कमाए थे। पठान ने 3 बजे तक PVR में 9.40 करोड़, INOX में 7.05 करोड़ और Cinepolis में 3.90 करोड़ की कमाई कर ली थी।

पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही थी। एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। 32 साल के करियर में पहली बार शाहरुख खान फुल फ्लेज्ड एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। दर्शकों को शाहरुख के इस रूप का बेसब्री से इंतजार था, ऊपर से जब किंग खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हों तो फैंस की दीवानगी तो देखने को मिलेगी ही। यही वजह रही कि कल सुबह से ही थियेटर के बाहर भीड़ लगी रही और सारे शो हाउसफुल थे।

26 जनवरी की छुट्टी का मिलेगा ‘पठान’ को फायदा

आज 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा भी फिल्म को मिलेगा और आज कमाई और बढ़ सकती है। वीकेंड तक फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के काम को भी तारीफें मिल रही हैं।