Pathaan On Prime Video: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म 25 जनवरी को थियेटर में रिलीज हुई थी और दर्शकों का क्रेज देखते हुए 3 महीने के अंदर ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई। 21 मार्च की आधी रात फिल्म ‘पठान’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई। फिल्म रिलीज होने के साथ ही लोग फिल्म देखने के लिए इतनी तेजी से टूट पड़े कि प्राइम वीडियो का सर्वर थोड़ी देर के लिए क्रैश हो गया।
प्राइम वीडियो का सर्वर हुआ क्रैश?
शाहरुख खान के एक फैन ने ट्वीट करके सर्वर क्रैश होने की जानकारी दी है।
डिलीटेड सीन भी दिखे
बहुत से सीन जो थियेटर में नहीं दिखाए गए थे ओटीटी रिलीज में फैंस को वो भी देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने तो ट्वीट करके डिलीटेड सीन का समय बताया है। जिससे आप पूरी फिल्म थियेटर में देख भी चुके हैं तो आसानी से डिलीटेड सीन देख सके।
‘पठान’ स्टारकास्ट
‘पठान’ में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा, डिंपल कपाड़िया अहम रोल में नजर आते हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है जिन्होंने ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ डायरेक्ट की थी। इतना ही नहीं ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ का निर्देशन भी सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।
पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शाहरुख खान ने ‘पठान’ के साथ 4 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी की थी और पठान ने भारत में 541 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म ने भारत में ‘बाहुबली 2’, ‘दंगल’ और ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया और भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।