मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कपिल को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं,लेकिन ‘ज्विगाटो’ ने सारी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ओपनिंग डे पर ही टिकट खिड़की पर दम तोड़ दिया था। फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींचने में कामयाब नहीं हो पाई है।
ऐसे में ‘ज्विगाटो’ कमाई नहीं कर पा रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 43 लाख रुपये का बिजनेस भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया था। वहीं दूसरे और तीसरे दिन थोड़ी ग्रोथ देखने को मिली थी। इसके बावजूद फिल्म अपने बजट के हिसाब से अभी बहुत पीछे है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने फिल्म के मंगलवार के कलेक्शन का मजाक उड़ाया है। एक्टर ने कपिल पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी फिल्म ने इस कलेक्शन के साथ इतिहास रच दिया है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ‘ज्विगाटो’ की कमाई का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया कि ‘कपिल शर्मा ने इतिहास रच दिया है। उनकी फिल्म ‘ज्विगाटो’ ने मंगलवार को महज 7500 रुपये कमाए हैं। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। निहाल नाम के यूजर ने लिख कि ‘देशद्रोही 2 को रिलीज कर दो जल्दी मुगले आजम को टक्कर देगी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कुछ भी हो लेकिन कपिल शर्मा की तुझसे तो ज़्यादा ही फेमस है वरना एक से एक एक्टर उसके स्टूडियो पर नही जाते।’ गरिमा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘भाई उसे तो फ्लॉप के बाद भी फिल्में मिल जाती हैं। आपको सुपरहिट देशद्रोही के बाद भी फिल्में नहीं मिल रही।’
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एक्टर-डायरेक्टर नंदिता दास ने ‘ज्विगाटो’ का निर्देशन किया है। फिल्म में कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी ने दमदार एक्टिंग की है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 43 लाख की कमाई की थी।
जबकि शनिवार और रविवार को कलेक्शन के आंकड़े में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। दूसरे दिन फिल्म ने 62 लाख रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 75 लाख रुपये रही जिसके चलते फिल्म ने वीकेंड पर 1.84 करोड़ की कमाई कर ली थी। वहीं चौथे दिन फिल्म ने केवल 25 लाख की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 2.09 करोड़ हुई है।