John Abraham News: इस साल की शुरुआत से ही विवादों में घिरी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ-साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम भूमिका में हैं। उन्हें फिल्म में नेगेटिव रोल में दिखाया गया है। लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में जॉन अब्राहम पठान के सवाल को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं। फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान (KRK Tweet) ने दावा किया है कि फिल्म के फाइल कट से जॉन अब्राहम नाराज हैं। इसी बीच जॉन ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फिल्म के डायरेक्टर को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

जॉन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट लिखा,”सिनेमा के इतने सालों में आज जो पल मेरे सामने है वो बहुत खास है। ये वाकई गजब है कि आप सब ने ‘पठान’ के ट्रेलर को इतना प्यार दिया है। इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत लगी है। ये बहुत ही बड़ी एंटरटेनर होने वाली है।”

“आदित्य चोपड़ा ने हमेशा से ही मुझे मेरे बेस्ट रोल दिए हैं, मैं आपके ये देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा कि सिद्धार्थ आनंद ने मेरे साथ क्या किया है। मैं ‘पठान’ के बारे में और भी बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिनसब 25 जनवरी का इंतजार करें। एक बार फिर से सबको फिल्म के ट्रेलर को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। ”

ये है मामला
बता दें कि इंटरनेट पर जॉन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो किसी हेल्थ केयर ब्रैंड के एक कार्यक्रम का है। जिसमें वह फिल्म ‘पठान’ के सवाल को इग्नोर करते दिख रहे हैं। इसके बाद उनसे शाहरुख खान पर सवाल किया तो वह नजरअंदाज कर वहां से जाने लगे। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। यूजर्स ने जॉन अब्राहम को घमंडी कहा है।

केआरके ने किया दावा
कमाल आर.खान ने जॉन का ये वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा,”इस तरह जॉन अपनी खुद की फिल्म ‘पठान’ को बर्बाद कर रहे हैं। मैंने उन्हें कॉल किया था और इसके बारे में पूछा और वह फिल्म का फाइनल कट देखकर बहुत ज्यादा नाखुश हैं। डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले कुछ और कहानी बताई थी।”

बता दें कि ‘पठान’ का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज हुआ था और फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान को सच्चा देशभक्त दिखाया गया है, जबकि जॉन अब्राहम आतंकवादी संगठन का हिस्सा दिखाए गए हैं।