Pathaan Tickets Advance Booking Record: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। शाहरुख के फैंस के लिए ये फिल्म बहुत खास है क्योंकि पूरे 4 साल बाद किंग खान बड़े पर्दे पर एक हीरो के तौर पर वापसी कर रहे हैं। एक्शन अवतार में अपने पसंदीदा सुपरस्टार को देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।

पठान एडवांस बुकिंग Pathaan Advance Booking Day 1

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। न सिर्फ बाहुबली 2, वॉर बल्कि केजीएफ 2 की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड भी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने तोड़ दिया है। 25 जनवरी को ‘पठान’ हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी रिलीज होगी और तेलुगु की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी है।

तेलुगु में भी ‘पठान’ की दमदार एडवांस बुकिंग

बुधवार, 25 जनवरी को रिलीज हो रही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की रविवार रात तक 6.63 लाख टिकटें बिक चुकी हैं। जिसमें से 6 लाख 45 हजार से ज्यादा टिकट्स हिंदी भाषा के हैं वहीं तेलुगु भाषा में 2 लाख 43 हजार टिकट बिके हैं।

वेबसाइट ‘Sacnilk’ की रिपोर्ट के मुताबिक पठान की पहले दिन की एडवांस बुकिंग को जोड़ा जाए तो फिल्म 20.36 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन पहले ही कर चुकी है। हिंदी में सबसे ज्यादा बुकिंग मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में हुई है। अभी सोमवार 23 जनवरी और मंगलवार 24 जनवरी की एडवांस बुकिंग होना बाकी है, ऐसे में ये कलेक्शन और बढ़ेगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी ज्यादा है कि कई मल्टीप्लेक्स हाउसफुल हो चुके हैं।

अगर बात करें साउथ इंडिया की तो शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की बेंगलुरु में 1.75 करोड़ और हैदराबाद 2.01 करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं। वहीं कोलकाता में 2.14 करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों का इतना क्रेज है कि कई सिनेमाघरों ने पहला शो सुबह 6 बजे का रखा है।

‘पठान’ ने तोड़ा KGF 2 और ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड

‘पठान’ की एडवांस बुकिंग ने रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ और KGF 2 और ‘बाहुबली 2’ से पीछे है। जहां बाहुबली 2 की एडवांस बुकिंग 6.50 लाख टिकटों की हुई थी वहीं KGF 2 की 5.15 लाख टिकटें बिकी थीं।

वीकेंड तक 200 करोड़ की कमाई कर लेगी फिल्म

जिस तरह से पठान की एडवांस बुकिंग हुई है और लोगों का क्रेज देखने को मिल रहा है उससे तो यही लगता है कि फिल्म पहले दिन 35-40 करोड़ की ओपनिंग कर लेगी, वहीं अगले दिन 26 जनवरी की छुट्टी है और फिर वीकेंड, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले वीकेंड तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।

एडवांस बुकिंग की टॉप फिल्में

  • पठान की एडवांस बुकिंग- 6.63 लाख
  • बाहुबली 2 की एडवांस बुकिंग- 6.50 लाख
  • केजीएफ 2 की एडवांस बुकिंग- 5.15 लाख
  • वॉर की एडवांस बुकिंग- 4.05 लाख
  • प्रेम रतन धन पायो की एडवांस बुकिंग- 3.40 लाख
  • ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की एडवांस बुकिंग- 3.16 लाख
  • सुल्तान की एडवांस बुकिंग- 3.10 लाख
  • दंगल की एडवांस बुकिंग- 3.05 लाख
  • ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा की एडवांस बुकिंग- 3.02 लाख
  • संजू की एडवांस बुकिंग- 2.94 लाख
  • टाइगर जिंदा है की एडवांस बुकिंग- 2.76 लाख
  • मिशन मंगल की एडवांस बुकिंग- 2.71 लाख
  • 83 की एडवांस बुकिंग- 1.17 लाख
  • दृश्यम 2 की एडवांस बुकिंग- 1.16 लाख
  • भूल भुलैया 2 की एडवांस बुकिंग- 1.03 लाख