बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान'(Pathaan) को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के अब तक दो गाने रिलीज हुए हैं, जिसकी वजह से फैंस में ‘पठान’ को लेकर उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है।

इस बीच शाहरुख खान ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा। इस दौरान शाहरुख ने पठान फिल्म से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इसी सेशन के दौरान एक शख्स ने एक्टर से ओटीपी मांग लिया। इस पर शाहरुख खान ने ऐसा जवाब दिया कि सभी फैंस खुश हो गए।

शाहरुख खान से शख्स ने मांगा ओटीपी

AskSRK सेशन के दौरान फैंस ने शाहरुख खान से हज़ारों सवाल किए। जिनमें से कुछ लकी फैंस के सवालों के एक्टर ने जवाब दिए। इन्हीं में से एक ट्विटर यूज़र अनिकेत देकाते भी थे। अनिकेत नाम के यूजर ने आस्क एसआरके हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ”सर एक ओटीपी आया होगा…ज़रा बताना।” एक्टर ने इस सवाल का जवाब देकर फैंस का दिल जीत लिया। इस ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा कि ”बेटा मैं इतना फेमस हूं, मुझे ओटीपी नहीं आते…जब मैं ऑर्डर करता हूं तो वेंडर्स सीधा मुझे सामान भेज देते हैं…तुम अपना देख लो।”

‘पठान’ में नजर आएंगे सलमान खान

वहीं इरफान नाम के यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया कि ”पठान में सलमान खान (Salman Khan) की एंट्री कब होगी?” इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा कि “पठान एक इंटरएक्टिव फिल्म है जब भी आप चाहें कि भाई फिल्म में आएं तो टिकट पर क्यूआर कोड का इस्तेमाल करें और वह फिल्म में आ जाएंगे।”

फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्‍टारर का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है। यश राज प्रोडक्‍शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। वहीं शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता पठान के अलावा जवान और डंकी में भी नजर आएंगे।