हर कोई जानता है कि एक वक्त ऐसा आया था जब परवीन बॉबी मानसिक परेशानियों से जूझने लगी थीं। वो अक्सर मानसिक स्वास्थ्य के संघर्ष और उसके कारण हुए नुकसान के कारण फीकी पड़ जाती है। परवीन बॉबी कभी अभिनेता कबीर बेदी के साथ रिश्ते में थीं, जिनकी बेटी पूजा बेदी ने हाल ही में परवीन के बारे में बात की और बताया कि कैसे वोनहअपने बुढ़ापे में भी खुद को खोती जा रही थीं।

पूजा ने बताया कि परवीन अपने आस-पास के सभी लोगों पर शक करने लगी थीं और किसी न किसी साजिश का शिकार होने का दावा करती थीं। उन्होंने याद किया कि जब वो उनसे मिलने गई थीं, तो उन्हें पता चला कि परवीन अब सिर्फ अंडे खाने लगी हैं और उन्होंने बाहर से चीजें खरीदना भी बंद कर दिया है।

उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया कि कबीर के साथ उनके रिश्ते की वजह से परवीन का आस-पास होना आम बात थी। उन्होंने परवीन के साथ हुए एक खास किस्से को याद करते हुए कहा, “मुझे याद है कि कई सालों बाद वो भारत वापस आई थीं। सब कह रहे थे कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है। मैं उनके घर गई उन्होंने दरवाजा खोला, और वो बिल्कुल अलग दिख रही थीं। उनका वजन काफी बढ़ गया था, और उनके बाल बिखरे हुए थे।”

यह भी पढ़ें: Naagin 7 promo: नेवला, चील, उल्लू के बाद अब ड्रैगन से होगा नागिन का मुकाबला, एकता कपूर ने शेयर किया शो का नया प्रोमो

उन्होंने आगे कहा, “मुझे देखकर वो बहुत खुश हुईं और बोलीं, ‘पूजा! नमस्ते! अंदर आइए।’ फिर उन्होंने मुझे गले लगा लिया और हम बैठकर बातें करने लगे और सब कुछ बिल्कुल सामान्य था। अचानक, उन्होंने कहा, ‘मुझे माफ करना, मैं आपको खाना नहीं दे सकती क्योंकि मैं सिर्फ अंडे ही खाती हूं।’ मैंने उनसे पूछा कि वो सिर्फ अंडे ही क्यों खाती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘यही एक चीज़ है जिसके साथ वे छेड़छाड़ नहीं कर सकते।’ मैंने उनसे पूछा, ‘कौन?’ उन्होंने कहा, ‘सीक्रेट सर्विस, या एफबीआई।'”

यह भी पढ़ें: सूरज बड़जात्या की रोमांटिक फिल्म में इश्क फरमाने को तैयार आयुष्मान-शरवरी, शूटिंग डेट पर आया बड़ा अपडेट

पूजा ने आगे बताया कि परवीन ने उन्हें बताया कि वो जो भी खरीद रही हैं लोग सभी चीजों में मिलावट कर रहे हैं और इसीलिए उन्होंने डिपार्टमेंटल स्टोर्स से मेकअप जैसी चीजें खरीदना बंद कर दिया है। पूजा ने कहा, “उन्होंने मुझे बताया कि वो बाजार से मेकअप का सामान नहीं खरीदतीं क्योंकि कोई न कोई उसे मिला देता है। मैंने उनसे पूछा, ‘किसी को कैसे पता चलेगा कि आप क्या खरीदने वाली हैं और कब खरीदने वाली हैं?’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें सब पता होता है।’ मुझे तुरंत लगा कि जरूर कुछ गड़बड़ है। उस समय मैं बहुत चिंतित और उलझन में पड़ गई थी।”

कुछ महीने पहले कबीर बेदी ने भी परवीन बॉबी की मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी। कबीर ने बताया कि परवीन की दिमागी हालत का उन्हें अंदाजा होने लगा था और वो चाहते थे कि परवीन इसका चेकअप कराएं। मगर ये ही बात उनके ब्रेकअप की वजह बन गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…