Parveen Babi Death Anniversary: ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘दीवार’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ और ‘शान’ समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं अदाकारा परवीन बॉबी आज भले ही दुनिया में न हो, लेकिन वह अभी भी अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के जहन में मौजूद हैं। एक समय था जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम चलता था। लगभग सभी डायरेक्टर, निर्माता उन्हें अपनी मूवीज में कास्ट करना चाहते थे।
बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, विनोद खन्ना समेत कई बड़े सितारों के साथ काम किया था। परवीन बॉबी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी चर्चा में रही, उतनी ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी वह काफी सुर्खियों में रही थीं। आज 20 जनवरी को अभिनेत्री की डेथ एनिवर्सरी है। ऐसे में चलिए आपको उनकी लाइफ से जुड़े एक किस्से के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: ओटीटी की टॉप क्राइम फिल्में जो दिमाग हिला देंगी, सच्ची घटना पर आधारित एक मूवी को IMDb पर मिली 8.4 रेटिंग
सुर्खियों में रहे परवीन बॉबी के रिश्ते
परवीन बॉबी का जन्म 4 अप्रैल, 1949 को हुआ और 20 जनवरी, 2005 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह पर्दे पर एक सफल अभिनेत्री थीं। उनका अभिनय लोगों को काफी पसंद आता। फिर चाहें वह किसी मूवी में अबला का किरदार निभातीं या दबंग स्टाइल में नजर आती, परवीन पर्दे पर आते ही छा जातीं। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही विवादों से घिरी रही।
प्रोफेशनल लाइफ से हटके पर्सनल लाइफ में उनके रिश्ते काफी चर्चा में रहे। एक्ट्रेस का नाम डैनी डेन्जोंगपा, कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ जुड़ा। इसके अलावा वह अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं। कई स्टार्स और जाने-माने लोगों ने परवीन की मानसिक स्थिति के बारे में बात की थी।
जब एयरपोर्ट पर अजीब हरकतें करने लगी थीं परवीन
परवीन बॉबी पर्दे के साथ-साथ असल लाइफ में भी काफी खुशमिजाज लड़की थीं, लेकिन अचानक से उनकी जिंदगी ने ऐसा टर्न लिया कि वह मानसिक बीमारी की चपेट में आ गई थीं। जिस समय अभिनेत्री अपने करियर के पीक पर थीं, तब वह इंडस्ट्री छोड़ 1983 में आध्यात्म की तलाश में अमेरिका में ओशो के आश्रम चली गई थीं। ये वही समय था जब उनकी बीमारी की शुरुआत हो रही थी।
फिर 1984 में परवीन के साथ न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हुआ वह बेहद भयानक था। न्यूयॉर्क के जेफके एयरपोर्ट से पुलिस ने परवीन के बरताव में कुछ अजीब चीजें देखीं और चेकअप के लिए कहा गया, लेकिन परवीन ने मना कर दिया। इसके बाद वहां की पुलिस उन्हें बेड़ियां डालकर मेंटल हॉस्पिटल ले गई।
कई दिनों तक परवीन को मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ एक अस्पताल में रखा गया था। यह घटना उनकी मानसिक बीमारी (पैरानॉयड सिज़ोफ्रेनिया) से जुड़ी थी, जिसके कारण वह अजीब व्यवहार कर रही थीं। अपनी इसी बीमारी के चलते परवीन इंडस्ट्री से दूर हो गईं और अकेलेपन में समय गुजारने लगीं।
शबाना आजमी ने शेयर किया था किस्सा
एक बार जब शबाना आजमी से परवीन बॉबी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने फिल्मफेयर के साथ बातचीत में कहा, “मैंने परवीन को अपनी आंखों के सामने पागल होते देखा। हम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘ज्वालामुखी’ की शूटिंग कर रहे थे। उस समय हम सेट पर थे और वह अचानक झूमर की तरफ देखकर चिल्लाते हुए कहने लगीं कि यह मुझ पर गिरने वाला है।
शबाना ने आगे कहा, “एक बार जब जीनत अमान अपना मेकअप करवा रही थीं, तभी अचानक परवीन उनके पीछे आकर खड़ी हो गईं और उन्हें काफी अजीब तरीके से देखने लगीं। इससे ये संकेत मिल रहे थे कि इस लड़की के साथ कुछ ठीक नहीं है।”
आपने यह लाइन तो सुनी होगी कि लाइफ में सबको सब कुछ नहीं मिलता। ऐसा ही परवीन बॉबी के साथ हुआ, वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अदाकारा थीं, लेकिन इसके बावजूद वह बेहद अकेली थीं। एक्ट्रेस अक्सर अपने रिश्तों, अकेलेपन से जूझती नजर आईं और इसका असर उनकी मेंटल हेल्थ पर भी हुआ। जब अभिनेत्री ने मानसिक स्वास्थ्य से जूझना शुरू किया, तो इंडस्ट्री और लोगों ने इसे बीमारी की तरह नहीं, बल्कि गॉसिप का हिस्सा बना दिया।
एक कलाकार की लाइफ पर्दे पर अलग नजर आती है और असल लाइफ में वह बेहद अलग होते हैं। उस समय इन सब मुद्दों पर बात नहीं की जाती थीं, लेकिन अब कलाकार भी खुलकर बात करते हैं और लोगों को जागरूक करते हैं। जैसे दीपिका पादुकोण अब अक्सर अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात करती हैं और लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करते हैं।
