बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल है और हलचल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के लेकर है। इंडस्ट्री का फेवरेट कपल 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला है। शादी की रस्मों के लिए दूल्हा-दुल्हन से लेकर सभी लोग उदयपुर पहुंच चुके हैं। कपल ने अपनी ग्रैंड वेडिंग के लिए उदयपुर के द लीला पैलेस और द ताज लेक पैलेस के महाराज सुइट को बुक किया गया है। सभी तैयारियों के बीच इनकी गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है, जो काफी चर्चा में है। साथ ही इनके वेडिंग का फूड मैन्यू परिणीति के भाइयों ने ही पसंद किया है।
डिजाइनिंग ड्रेस पहनेंगे दूल्हा-दुल्हन
राघव चड्ढा के मामा पवन सचदेवा एक फैशन डिजाइनर भी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने दूल्हे के लिए शादी के कपड़े डिजाइन किए हैं। वहीं, एक्ट्रेस को लेकर जानकारी सामने आई थी कि वो मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़ों को पहनकर दुल्हन बनने वाली हैं। इसके पहले परिणीति ने मनीष के आउटफिट को ही पहना था।
वीवीआईपी होंगे वेडिंग फंक्शन के स्पेशल गेस्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग फंक्शन में वीवीआईपी गेस्ट शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इनके फंक्शन में दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री- अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, भूपेश बघेल और अशोक गहलोत समेत कुछ वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल होने वाले हैं। खबरों में कथित तौर से कहा ये भी जा रहा है कि मेहमान 22 सितंबर की शाम को उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और ताज लेक पैलेस में रुकेंगे। इसमें परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी शामिल होने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके जीजा निक जोनस इस फंक्शन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
होगी नो फोन पॉलिसी?
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी और स्टार्स के जैसे ही नो फोन पॉलिसी को नहीं रखने वाले है। बताया जा रहा है कि कपल की शादी में फोन इस्तेमाल करने पर कोई बैन नहीं होने वाला है।
फूड मैन्यू में पंजाबी और राजस्थानी तड़का
इसके साथ ही खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि परिणीति-राघव की शादी के फूड मैन्यू में पंजाबी और राजस्थानी डिशेज का कॉम्बिनेशन होने वाला है। इसमें डिमसम, मिठाइयां, पुरानी दिल्ली शैली के कबाब समेत बहुत कुछ होने वाला है। बताया जा रहा है कि फूड मैन्यू को एक्ट्रेस के भाई सहज और शिवांग ने तैयार किया है।
क्या होगी कपड़ों की थीम?
वहीं, अगर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग में दूल्हा-दुल्हन की थीम के बारे में बात की जाए तो कपल ने अपनी शादी के लिए पर्ल व्हाइट थीम को चुना है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि परिणीति-राघव का प्री-वेडिंग फंक्शन्स 23 से 24 सितंबर के बीच द लीला पैलेस में आयोजित किए जाएंगे। कपल के वैन्यू पर पहुंचने के बाद ही शादी की सारी रस्में शुरू हो जाएंगी।