Parineeti-Raghav Chadha Wedding Rituals Pics: परिणीति चोपड़ा (Prineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आज यानी कि 24 सितंबर को एक-दूजे के हो जाएंगे। इनकी शादी की रस्में 23 सितंबर से ही शुरू हो गई थी। दूल्हा-दुल्हन से लेकर मेहमान और परिवाल वाले तक सभी उदयपुर पहुंच चुके हैं। कपल का वेडिंग फंक्शन द लीला पैलेस और द ताज लेक पैलेस में आयोजित किया गया है। ऐसे में इनकी शादी से कपल की शादी की रस्मों वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
परिणीति और राघव चड्डा की सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज बीती शाम की है, जो कि अब वायरल हो रही है। इसमें सभी गेस्ट को देखा जा सकता है। इसके साथ ही इसमें बोट में कुछ मेहमानों के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी देख सकते हैं। सभी लोग कपल की वेडिंग को इन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी बीती शाम को की गई। वहीं, कहा जा रहा है कि आज शादी से पहले परिणीति-राघव की हल्दी और संगीत सेरेमनी है।

गेस्ट्स के लिए रखी गई थी स्पेशल पार्टी
परिणीति और राघव की शादी की रस्में तो शुरू हो गई हैं। कपल की वेडिंग में शामिल होने के लिए कुछ गेस्ट्स एक दिन पहले ही पहुंच चुके हैं। इसमें राजनीतिक गलियारों से आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे हैं। साथ ही बॉलीवुड से एक्ट्रेस भाग्यश्री भी पहुंच चुकी हैं। उन्होंने होटल से बीते दिन वीडियोज और फोटोज भी शेयर की थी, जिसमें फंक्शन की तैयारी की झलकियां देखने के लिए मिली थी। ऐसे में 23 सितंबर को पहुंचे गेस्ट्स के लिए स्पेशल पार्टी भी रखी गई थी। इसके कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इस पार्टी में कुछ सिंगर्स को स्टेज पर 90 के दशक के गाने गुनगुनाते हुए देखा गया था।


बेस्टी सानिया मिर्जा समेत पहुंचेंगे ये स्टार्स भी
इसके अलावा परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के लिए एक्ट्रेस की बेस्टी सानिया मिर्जा समेत कई स्टार्स पहुंचने वाले हैं। उनकी गेस्ट लिस्ट में हरभजन सिंह, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और आदित्य ठाकरे तक के नाम शामिल हैं, जो 24 सितंबर को वेडिंग डे पर इस पार्टी का हिस्सा बनने वाले हैं।