Raghav Chadha Net Worth, Parineeti Chopra Net Worth:: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने आज सोशल मीडिया पर एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है। परिणीति और राघव की जिंदगी में नया चैप्टर जुड़ने वाला है, क्योंकि एक्ट्रेस मां बनने जा रही हैं। इस खबर के सामने आते ही फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर।
इस मौके पर लोग न सिर्फ उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर उत्साहित हैं, बल्कि उनकी नेट वर्थ को भी गूगल पर जमकर सर्च कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर।
परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ
• Parineeti Chopra की कुल संपत्ति लगभग ₹74 करोड़ (USD 9 million) है।
• उनकी कमाई फिल्मों, बड़े-बड़े ब्रांड endorsements और सोशल मीडिया collaborations से होती है।
• परिणीति के पास एक sea-facing apartment है जिसकी कीमत लगभग ₹22 करोड़ बताई जाती है।
• उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है, जिसमें Jaguar, Audi और Range Rover जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
राघव चड्ढा की नेट वर्थ
• Raghav Chadha की नेट वर्थ उनके इलेक्शन एफिडेविट के अनुसार केवल ₹50 लाख के आसपास है।
• उनके पास दिल्ली में एक घर है जिसकी कीमत करीब ₹36–37 लाख रुपये है।
• उनकी संपत्ति में 90 ग्राम सोना (₹5 लाख), स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स में लगभग ₹6 लाख का निवेश, और एक Maruti Suzuki Swift Dzire कार शामिल है।
पति-पत्नी की नेट वर्थ में है ज़मीन-आसमान का फर्क
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की दौलत में सचमुच ज़मीन-आसमान का फर्क है। जहां परिणीति की कमाई मुख्य रूप से शोबिज़ और ब्रांड्स से होती है, वहीं राघव एक राजनेता हैं जिनकी लाइफस्टाइल सादी है।