बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीते कई दिनों से आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्डा संग रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दोनों की तरफ इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों 13 मई को सगाई करने वाले हैं। इसी बीच परिणीति राघव संग मोहाली में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चल रहा आईपीएल मैच देखने पहुंची थीं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। अब कुछ और तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पहले ही सगाई कर चुके हैं।
राघव के क्लोज दिखीं परिणीति
दरअसल इन तस्वीरों में परिणीति, राघव के बेहद करीब नजर आ रही हैं। वह राघव के कंधे पर सिर रखे मैच देख रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के हाथ में अंगूठी नजर आ रही है। जिसे देख कहा जा रहा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। एक्ट्रेस की रिंग फिंगर में डायमंड की अंगूठी साफ नजर आ रही है।
ऐसे सामने आई लव स्टोरी
बता दें कि कई दिनों पहले दोनों को एक रेस्टोरेंट से डिनर करके बाहर आते स्पॉट किया गया था। तब ही से इनके रिश्ते की खबरें फैलने लगीं। इसके बाद राघव और परिणीति को कई बार साथ में देखा गया। राघव चड्ढा से जब मीडिया से पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,”मुझसे राजनीति के सवाल करें परिणीति के बारे में सवाल न करें।”
इसके बाद परिणीति कुछ दिनों के लिए दिल्ली आईं। जिसके बाद खबर सामने आई कि दोनों सगाई कर रहे हैं। परिणीति से जब भी पैपराजी पूछते हैं वह ब्लश करने लगती हैं और कभी खुलकर जवाब देती नजर नहीं आतीं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने लंदन में साथ पढ़ाई की है।
आप नेता ने लगाई थी सगाई की खबरों पर मुहर
डेटिंग की खबरों के बीच आम आदमी पार्टी नेता संजीव अरोड़ा ने इनकी सगाई की खबर पर मुहर लगाई थी। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए दोनों को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था,”मैं राघव और परिणीति को हार्दिक बधाई देता हूं। उनके मिलन को ढेर सारा प्यार, खुशी और साथ मिले। मेरी शुभकामनाएं।” इसके अलावा परिणीति के को-स्टार हार्डी संधू ने भी एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते की खबर को सही बताया था।
उन्होंने कहा था कि उनकी दोस्त शादी करने वाली है और वह इस बात से बहुत खुश हैं। हार्डी ने ये भी कहा था कि उन्होंने फोन पर परिणीति को इसके लिए बधाई भी दी है।