बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा इन दिनों लगातार सुर्खिओं में बने हुए हैं। दोनों को अक्सर साथ में ही स्पॉट किया जाता है। खबरें हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राघव और परिणीति 13 मई को सगाई कर सकते हैं और अक्टूबर के महीने में ये दोनों सात फेरे लेंगे। हालांकि अभी तक ना तो राघव और ना ही परिणीति ने अपनी शादी की खबरों पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है।
इसी बीच बीटाउन के इस नए कपल की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज में राघव और परिणीति एक-साथ आईपीएल मैच देखते नजर आ रहे हैं। दोनों को साथ में देख मोहाली स्टेडियम में परिणीति भाभी जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इसके बाद उनकी शादी की अटकलें और तेज हो गई हैं।
आईपीएल देखने पहुंचे परिणीति-राघव
दरअसल राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा बीते दिन मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग मैच को देखने गए थे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेडियम में दर्शकों के बीच परिणीति और राघव खड़े नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि परिणीति और राघव को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। और वहां मौजूद भीड़ परिणीति भाभी’ जिंदाबाद के नारे लगाने लगती हैं। सुनकर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। परिणीति तो ये सुनकर अपने सिर पर हाथ रख लेती हैं। वीडियो में दोनों एक ही रंग के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं।
इस दिन हो सकती है सगाई
बता दें कि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि परिणीति-राघव 13 मई को सगाई करने जा रहे हैं। लेकिन जब पिछले दिनों ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जब राघव का नाम आया तो कहा जाने लगा कि सगाई का ये कार्यक्रम टलने वाला है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है। हमेशा ही दोनों सवाल पर सिर्फ मुस्कुराते नजर आए।