Parineeti Chopra Raghav Chadha Announces Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा जल्द ही अपनी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू करने के लिए तैयार है। इस कपल ने सोशल मीडिया पर सोमवार को फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी। दरअसल, कपल शादी के दो साल बाद अब जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं और यह खबर सुनने के बाद अब सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

कपल ने किया पोस्ट

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने आज सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक फोटो और एक वीडियो शेयर किया। पहली तस्वीर में एक केक था, जिस पर 1 + 1 = 3 लिखा हुआ था और उस पर दो छोटे-छोटे पैर बने थे। इसके बाद एक वीडियो था, जिसमें कपल वॉक करते हुए नजर आया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारा नन्हा सा संसार… अब आने वाला है, असीम आशीर्वाद।”

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ में जाने से पहले अशनूर कौर ने की थी हिना खान से 3 घंटे की मीटिंग, बताया ‘मां अक्षरा’ ने क्या दी सलाह | Exclusive

सेलेब्स और फैंस ने लुटाया प्यार

परिणीति और राघव के इस पोस्ट पर अब सेलेब्स और फैंस अपना प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। सोनम कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, “बधाई हो डार्लिंग।” अनन्या पांडे ने लिखा, “बधाई हो परी।” एक्ट्रेस की कजिन सिस्टर और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने भी कपल को बधाई दी। इनके अलावा कटरीना कैफ, अनुपम खेर, भूमि पेडनेकर समेत कई स्टार्स ने कमेंट किए।

2023 में हुई थी शादी

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सितंबर, 2023 में उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी। कपल की शादी में परिवार के कुछ लोग और खास दोस्त ही मौजूद थे। इनकी पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। यहां तक कि जब यह कपल कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शामिल हुआ। तब भी राघव ने बातों-बातों में हिंट दिया था कि वह जल्द ही खुशखबरी देंगे।

यह भी पढ़ें: ‘यूट्यूब पर मांगे माफी’, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई समय रैना को फटकार, इन बड़े कॉमेडियन्स पर भी कसा शिकंजा