बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वो आप नेता राघव चड्ढा के साथ लव लाइफ (Parineeti Chopra Love life) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले काफी दिनों से एक्ट्रेस की शादी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच हाल ही में उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें परिणीति की सगाई को लेकर कयास लगाए गए। ऐसे में अब उनकी वेडिंग को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि वो इस साल यानी कि 2022 के आखिरी तक राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनेंगी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हो चुकी है। उनकी सगाई परिवार और करीबियों के बीच ही हुई थी। ऐसे में अब सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कपल इस साल के अंत तक अक्टूबर महीने में शादी कर सकते हैं। दोनों ही किसी जल्दबाजी में नहीं हैं। वो अपने सभी काम को पूरा कर लेना चाहते हैं। उनके अपने वर्क कमिटमेंट्स हैं। वेडिंग फेस्टिव शुरू होने से पहले वो अपने सभी प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स को पूरा कर लेना चाहते हैं। इसके साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि उनकी शादी की डेट को इस तरह से तय किया जाएगा कि उनकी बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फंक्शन्स में शामिल हो सकें।

इसके साथ ही अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि जियो MAMI फेस्टिव अक्टूबर में होने वाला है और प्रियंका चोपड़ा इसकी चेयरपर्सन हैं। ऐसे में वो इस इवेंट को अटेंड करने के लिए इंडिया आएंगी। इसका आगाज 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक किया जाना है। अब कहा जा रहा है कि इसी बीच परिणीति की शादी की डेट फाइनल की जा सकती है। खैर, इन सभी बातों को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। अब ऐसे में देखना ये होगा कि इन सभी बातों में कितनी बातें सच साबित होती हैं?

मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट हो रहीं परिणीति

गौरतलब है कि परिणीति इन दिनों फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर काफी स्पॉट की जा रही हैं। उनके खूब वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें लेकर अक्सर कयास लगाए जाते हैं कि एक्ट्रेस की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। खैर, अभी तो परिणीति चोपड़ा के परिवार वाले इस पर चुप्पी साधे हुए हैं पर उम्मीद जताई जा रही है कि वेडिंग को लेकर जल्द ही ऐलान किया जाएगा।