सिनेमा जगत में इन दिनों फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के काफी चर्चे हो रहे हैं। परेश रावल के फिल्म को छोड़ने के बाद से मामला काफी गरमा उठा है। एक्टर ने बिना किसी को बताए ये फैसला किया। इसके बारे में ना तो अक्षय कुमार को जानकारी थी और ना ही डायरेक्टर प्रियदर्शन को। परेश के फिल्म को अचानक छोड़ने की खबर ने पूरी टीम को झकझोर कर रख दिया है। इतना ही नहीं, डायरेक्टर ने ये भी बताया कि जब अक्षय कुमार को इस बात का पता चला तो वो टूट गए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि परेश रावल ने ऐसा क्यों किया। उनकी आंखों में आंसू थे।
दरअसल, प्रियदर्शन ने हाल ही में मिड-डे के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने परेश रावल के फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को छोड़ने के फैसले पर बात की और कहा कि उन्होंने टीम में से किसी को भी इस फैसले के बारे में नहीं बताया। प्रियदर्शन का मानना है कि वो सभी सालों से दोस्त थे तो परेश रावल उनसे या फिर किसी से भी सीधे कॉन्टेक्ट कर सकते थे। जबकि पिछले हफ्ते ही उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग खत्म की है।
इसके अलावा प्रियदर्शन ने हाल ही में बताया कि परेश रावल ने मीडिया में अनाउंस करने के बाद उन्हें मैसेज भेजा था। इसमें एक्टर ने लिखा था कि उनको डायरेक्टर से कोई शिकायत नहीं। परेश, प्रियदर्शन का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन ‘हेरा फेरी 3’ ना करने के उनके अपने कारण हैं। उन्होंने अंत में डायरेक्टर को आश्वासन भी दिया कि वो भविष्य में उनके साथ जरूर काम करेंगे।
प्रियदर्शन ने परेश रावल के दावे को किया खारिज
प्रियदर्शन ने परेश रावल के एक दावे को भी खारिज किया। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया था कि प्रियदर्शन ने उन्हें फिल्म में बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की थी। ऐसे में अब उनके इसी दावे को डायरेक्टर ने खारिज किया और कहा कि उन्होंने परेश रावल को रोकने की कोशिश नहीं कि क्योंकि एक्टर ने उन्हें कभी इसके बारे में बताया ही नहीं कि वो फिल्म छोड़ना चाहते हैं। प्रियदर्शन ने दावा किया है कि जब उन्होंने परेश को कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की तो उन्होंने अनुरोध करते हुए मैसेज भेजा कि वो उन्हें कॉल ना करें। फिल्म छोड़ने का फैसला उनका अपना है।
अक्षय कुमार को लेकर क्या बोले प्रियदर्शन?
डायरेक्टर प्रियदर्शन ने आगे अक्षय कुमार को लेकर भी बात की और कहा कि उनके सभी बॉन्ड सही तरीके से हुए थे। 10 दिन पहले भी उन्होंने साथ में सीन शूट किए थे। अक्षय ने सबकी सहमति के बाद फिल्म की फ्रेंचाइजी के राइट्स खरीदे थे। अक्षय कुमार की आंखों में आंसू थे। डायरेक्टर ने बताया कि अक्षय ने उनसे सवाल किया था कि परेश ऐसा क्यों कर रहे हैं?