बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं। उन्होंने फिल्म ‘हेरा फेरी’ की तीसरी किश्त को अचानक से छोड़कर हैरान कर दिया है। ‘बाबू भैया’ के रोल को ठुकारने की वजह के बारे में फैंस भी जानने के लिए बेताब हैं। ऐसे में अब एक्टर के वकील ने प्रोडक्शन टीम को जवाब दिया है। इसकी जानकारी खुद परेश रावल ने एक्स पर पोस्ट लिखकर दी है। उन्होंने इसमें लिखा कि उनके वकील के इस जवाब के बाद सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।

परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के पीछे की वजह को क्लियर किया है। उनके वकील अमीत नाइक ने प्रोडक्शन टीम को फिल्म को छोड़ने को लेकर जवाब भेज दिया है। एक्टर ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे फिल्म को छोड़ने के बारे में उचित जवाब भेजा है। एक बार जब वो मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो उम्मीद है कि सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।’ एक्टर की इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोग अब भी लगातार कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?

फिल्म छोड़ने को लेकर परेश रावल ने किया था ट्वीट

आपको बता दें कि परेश रावल को लेकर जब ये चर्चा शुरू हुई कि एक्टर फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को छोड़ दिया है तो उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करके इस खबर पर मुहर लगाई थी। एक्टर ने इसमें लिखा था कि उन्होंने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला अपनी मर्जी से किया है। इसके पीछे उनके अपने कारण हैं। उनके ऑफिशियल ऐलान के बाद परेश रावल को अक्षय कुमार की ओर से 25 करोड़ का नोटिस भेजा गया था। क्योंकि, इस फिल्म के राइट्स अक्षय के पास हैं। इसके राइट्स उन्होंने ही खरीदे थे।

क्या बोले थे डायरेक्टर प्रियदर्शन?

गौरतलब है कि फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के डायरेक्टर प्रियदर्शन हैं। उन्होंने भी परेश रावल के फिल्म को छोड़ने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अक्षय के 25 करोड़ का नोटिस भेजने को सही ठहराया था और कहा था कि परेश रावल ने फिल्म को छोड़ने के बारे में किसी से कोई बात नहीं की थी। यहां तक कि उनसे भी कॉन्टेक्ट नहीं किया था। डायरेक्टर ने मिड डे से बात करते हुए कहा था कि कॉन्ट्रेक्ट साइन हो गए थे और फिल्म का प्रोमो भी उन्होंने शूट कर लिया था।

प्रियदर्शन ने दावा किया था कि परेश रावल ने अनाउसमेंट के बाद उन्हें मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था कि उनको उनसे कोई शिकायत नहीं है और वो उनका बहुत सम्मान करते हैं। इसमें उन्होंने ये भी साफ किया था कि फिल्म ना करने के उनके अपने कारण हैं। मैसेज में परेश ने प्रियदर्शन के साथ भविष्य में काम करने की बात भी कही थी। प्रियदर्शन ने कहा था कि उन्होंने एक्टर को रोकने की कोशिश की और फोन करने के लिए कहा।

‘हेरा फेरी 3’ की बात करें तो यह फिल्म काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार थे। लेकिन, परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबरों के बाद अब देखना होगा कि फिल्म की शूटिंग और रिलीज पर इसका क्या असर पड़ता है। फिल्म के निर्माताओं और परेश रावल के बीच क्या बातचीत हुई है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

मेकर्स ने ही बाबू भैया को बना दिया ‘जोकर’, अब पूछा जा रहा- क्यों छोड़ी हेरा-फेरी 3?