Paresh Rawal Confirms Comeback Hera Pheri 3: पिछले काफी समय से कॉमेडी फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ सुर्खियों में बनी हुई थी। दरअसल, मेकर्स जल्द ही इसका तीसरा पार्ट लेकर आने वाले हैं और ऐसे में जब यह बात फैंस को पता चली तो वह खुश हो गए कि एक बार फिर उन्हें बड़े पर्दे पर बाबू भैया (परेश रावल), राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) की जोड़ी देखने को मिलेगी, लेकिन यह खुशी तब गम में बदल गई, जब परेश रावल ने कहा कि वह इस मूवी का हिस्सा नहीं हैं।
एक्टर ने कहा कि इसमें कोई क्रिएटिव डिफ्रेंसेस नहीं हैं और ये उनका खुद से लिया हुआ फैसला है। इसके बाद यह विवाद काफी बढ़ गया। अक्षय कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए एक्टर को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा। हालांकि, अब ‘हेरा फेरी 3’ फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, बाबू भैया यानी परेश रावल की इस मूवी में री-एंट्री हो गई है। इस बात का ऐलान खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया है।
पत्नी देवोलीना संग भीमाशंकर मंदिर गए शहनवाज शेख, यूजर्स ने फिर किया एक्ट्रेस को ट्रोल
‘हेरा फेरी 3’ में दिखाई देंगे परेश रावल
प्रियदर्शन की फिल्म से परेश रावल के बाहर होने की खबर ने सभी को चौंका दिया था, लेकिन अब दिग्गज अभिनेता ने फिल्म में अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है। ‘द हिमांशु मेहता शो’ में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इस बात को कन्फर्म किया है। साथ ही यह भी बताया कि सभी मतभेद सुलझ गए हैं। दरअसल, जब परेश रावल से ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़े विवाद के बारे में पूछा गया।
इसके जवाब में एक्टर ने कहा, “नहीं, विवाद कुछ नहीं है। मेरा यही होता है कि जब चीज इतने लोगों को भाती है, तब हमें उसे लेकर ज्यादा सावधान रहना चाहिए। यह ऑडियंस के लिए हमारी जिम्मेदारी है। ऑडियंस बैठी आपको इतना प्यार करती है। आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते। मेहनत करके उनको दो। तो मेरा यही है कि भैया सब आए और सब साथ में आए, मेहनत करें बस और कुछ नहीं। सब हल हो गया है, कुछ हुआ नहीं अभी। सब हल हो गया है।”
पहले भी आने वाली थी: परेश रावल
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘हेरा फेरी 3’ प्लान के अनुसार आगे बढ़ रही है, तो उन्होंने जवाब दिया, “पहले भी आने वाली थी, लेकिन होता क्या है कि थोड़ा एक दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है, क्योंकि वे सभी क्रिएटिव लोग हैं। जैसे प्रियदर्शन है, अक्षय है या सुनील है, वे कई सालों से मेरे दोस्त हैं।” अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब प्यार भी दे रहे हैं।