अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी ‘हेरा फेरी’ में खूब पसंद की गई, मगर हाल ही में परेश रावल ने कुछ ऐसा कहा जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार सिर्फ उनके को-वर्कर हैं दोस्त नहीं। हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके और अक्षय के बीच कोई विवाद नहीं है।

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा, “माथा खराब हो गया है यार! मैंने सिर्फ कहा है कि वो सहकर्मी है। जब आप दोस्त कहते हो तो इसका मतलब कि आप उन्हें महीने में 4-5 बार मिलते हो और हफ्ते में उनसे कई बार बात करते हो। इसके अलावा, न तो अक्षय और न ही मैं सोशल हैं। इसलिए, किसी पार्टी में टकराने का सवाल ही नहीं उठता। इसलिए, मैंने उसे सहकर्मी कहा। और इसका ये नतीजा निकला कि लोग पूछ रहे हैं ‘क्या हो गया आप दोनों के बीच?’ अरे भाई, कुछ नहीं हुआ।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार ने उनका इंटरव्यू देखा है, तो परेश रावल ने कहा, “नहीं, वो एक अच्छे इंसान हैं। अक्षय और मैंने कम से कम 15-20 फिल्मों में साथ काम किया है। वो एक अच्छे इंसान हैं, जिनसे दोस्ती करना अच्छा रहेगा।” इसके अलावा परेश रावल ने ये भी कहा कि वो अब ऐसे विवादों को लेकर सतर्क रहेंगे।

परेश रावल ने कहा, “मैं अब ज्यादा सतर्क रहूंगा, अब मैं ब्लैक एंड व्हाइट में ही बात करूंगा। लोग बातों का दूसरा मतलब निकाल लेते हैं, बात को स्पष्ट करना बहुत मुश्किल हो जाता है।”

क्या है मामला?

दरअसल द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में परेश रावल से सवाल किया गया था कि क्या अक्षय कुमार उनके दोस्त हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, “फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते हैं, थिएटर में दोस्त होते हैं और स्कूल में जिगर जान दोस्त होते हैं। लेकिन फिल्म के अंदर कलीग होते हैं। मेरे दोस्त जिनको मैं इज्जत के साथ बोल सकता हूं वो ओम पुरी साहब थे, नसीर भाई हैं, जॉनी लिवर हैं। ये हैं जिनको मैं दोस्त बोल सकूं। एक होता है कि परमिशन के साथ…”

वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल और अक्षय कुमार ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ में साथ नजर आने वाले हैं।