परेश रावल का 30 मई को 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता इस वक्त फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा में हैं, जिससे उन्होंने खुद को बाहर कर लिया है। मगर ये फिल्म उनके बिना अधूरी है, परेश रावल के किरदार ने इस फिल्म में जान डाली थी, लेकिन वो अब उस छवि से खुश नहीं थे। मगर जब फिल्म का पहला पार्ट आया था तो परेश रावल ने बाकी एक्टर्स के साथ मिलकर बहुत मेहनत की थी। वो अखबार पर सोया करते थे।

फिल्म के 20 साल पूरे होने पर सुनील शेट्टी ने बताया था कि फिल्म को आइकॉनिक बनाने के लिए क्या-क्या किया गया था। उन्होंने कहा था, “इस फिल्म को आइकॉनिक बनाने वाली सबसे बड़ी बात है फिल्म की सादगी। ‘हेरा फेरी’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें हर किसी को समस्याएं हैं और उन समस्याओं में इतना ह्यूमर है कि इसे देखना बंद करना मुश्किल है। साथ ही, ये एक ऐसी फिल्म थी जिसमें एक्शन हीरो कॉमेडी कर रहे थे और उन्हें बाबू भाई जैसा कोई इंसान उन्हें कंट्रोल कर रहा था। इसलिए दर्शकों को ये बहुत मनोरंजक लगा होगा। फिर स्क्रिप्ट, राइटिंग, डायलॉग्स… प्रियदर्शन का शानदार निर्देशन और पूरी टीम जिसने इतनी शानदार तरीके से काम किया…”

उन्होंने एक पोर्टल से बातचीत में कहा, “मुझे पता था कि प्रियदर्शन सर इस जॉनर में कमाल हैं। मैंने कॉमेडी की क्योंकि मैं जानता था कि वो किस तरह की फिल्में बनाते हैं और उनकी कॉमेडी की समझ शानदार थी। इस फिल्म के बाद, अक्षय और मैंने ‘आवारा पागल दीवाना’ में काम किया।”

शूट पर ऐसे होता था हाल

‘हेरा फेरी’ की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए सुनील ने कहा, “मुझे नहीं पता कि फिल्म कैसे बनी, ये बस हो गई। हम हर सुबह सेट पर पहुंचते थे, कॉस्ट्यूम बस  हमें दे दिए जाते थे, उन्हें प्रेस भी नहीं किया जाता था। निर्देशक हमें दोपहर में अखबार पर सोने के लिए कहते थे, इसलिए हम अखबार पर सोते थे। उन्होंने (प्रियदर्शन) कहा ‘मैं नहीं चाहता कि तुम आराम से रहो। जब तुम उठो, तो तुम्हें आराम करना चाहिए था, लेकिन तुम अनकंफर्टेबल रहो।”

बिना मेकअप के होता था शूट

सुनील शेट्टी ने ये भी कहा था, “इसलिए, हमने कोई मेकअप नहीं किया, कुछ भी नहीं। अक्षय कुमार, मैं और परेश जी लगातार साथ थे, लगातार अपनी संवादों का अभ्यास कर रहे थे, लगातार सुधार कर रहे थे और प्रियदर्शन सर एक ऐसे व्यक्ति हैं जो जानते हैं कि कब कट कहना है।” कॉमेडी फिल्म के बाद 2006 में फिर ‘हेरा फेरी’ आई, मगर ‘हेरा फेरी 3’ में अब परेश रावल नहीं हैं।