फिल्म ‘रॉकस्टार’ से मश्हूर हुईं नरगिस फाखरी ने हाल ही में अपने जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नरगिस मूल रूप से अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहने वाली हैं और जब वह पहली बार भारत आई थीं तो उनके साथ तमाम अजीबो-गरीब चीजें हुई थीं। नरगिस ने बताया कि उनके साथ पैरानॉर्मल एक्टिविटीज हुई थीं, जिससे वह काफी डर गई थीं।
कब्रिस्तान के पास लिया था बंगला
Mashable Middle East को दिए इंटरव्यू में नरगिस ने बताया कि उन्होंने कब्रिस्तान के बगल में एक बंगला ले लिया था, जहां उन्हें कई सुपरनेचुरल चीजें होती दिखीं। नरगिस ने बताया कि वह डरावने सपने देखती थीं, एक लंबा चौड़ा आदमी उन्हें सपने में कब्रिस्तान लेकर जाता था।
नरगिस ने बताया एक बार सपने में 6 फुट से भी काफी ऊंचा आदमी उन्हें कब्रिस्तान ले गया, वहां जाकर उसने हाथों से जमीन खोदी और लाश निकालकर मांस खाने लगा। वो आदमी नरगिस को भी मांस खाने को कह रहा था। नरगिस ने बताया कि वह इतना डर गई थीं कि उन्होंने तीन दिन में ही वह घर छोड़ दिया।
एक्ट्रेस ने बताया कि वह उस घर में केवल तीन दिन ही रह पाईं और हर रात उन्हें वैसे ही सपना आता था। हर रात उनकी आंख ठीक 3 बजे खुलती थी। रोज उन्हें वही आदमी दिखता था। जो भूत की तरह डरावना दिखता था और रोज उन्हें अपने साथ कब्रिस्तान लेकर जाता था। ये सपना वह लगातार देख रही थीं।
घर में मिला था ये सब
नरगिस ने बताया कि वह काफी डर गई थीं और उन्होंने अपनी टीम से कहा था उन्हें दिल्ली शिफ्ट होना है। जब उनके सामान की पैकिंग शुरू हुई तो उनकी अलमारी में 6 मरे हुए पक्षी मिले थे। ये सब देखकर नरगिस काफी परेशान थीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस जिस मेड को अपने घर काम के लिए रखा था उसने उनकी ज्वेलरी चोरी कर ली थी।