जया बच्चन का पैपराजी के साथ रवैया हमेशा ही चर्चा में रहा है, मगर हद तो तब हुई जब जया ने एक कार्यक्रम के दौरान पैपराजी को लेकर भला बुरा कह दिया। जया बच्चन ने पैपराजी को लेकर कहा कि उनका पैपराजी के साथ कोई संबंध नहीं है। उन्होंने पैपराजी को “गंदे कपड़े पहनने वाले” और “मोबाइल लेकर घूमने वाले” लोग कहा। जया ने कहा कि पैपराजी को मीडिया नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि वे ट्रेन्ड नहीं हैं और उनका उद्देश्य सिर्फ फोटो खींचना है। जिसके बाद पैपराजी ने उनके बयान की निंदा करते हुए उनका बहिष्कार करने की बात कही। पैपराजी के साथ-साथ आम जनता और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी अभिनेत्री के कमेंट की आलोचना की है।

क्या बोलीं जया बच्चन?

एक इवेंट में बरखा दत्त के साथ बात करते हुए जया बच्चन ने कहा, “पता है, यह बहुत अजीब है। पैपराजी के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है। मैं मीडिया की उपज हूं। लेकिन पैपराजी के साथ मेरा रिश्ता बिल्कुल नहीं है। ये लोग कौन हैं? क्या इन्हें इस देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है? आप इन्हें मीडिया कहते हैं? मैं मीडिया से आती हूं। मेरे पिता एक पत्रकार थे। ऐसे लोगों के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मगर ये जो बाहर नाली का पाइप टाइट है, गंदे गंदे पैंट पहनने के, हाथ में मोबाइल लेकर घूमते हैं.. उन्हें लगता है कि मोबाइल है तो वो आपकी तस्वीर ले सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं। और जिस तरह के कमेंट्स वो करते हैं, ये लोग किस तरह के हैं? कहां से आते हैं? किस तरह की एजुकेशन है? क्या बैकग्राउंड है?”

भड़के पैपराजी के बयान

जया का ये बयान वाला वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और पैपराजी उनका बहिष्कार करने तक की बात कर रहे हैं। एचटी सिटी से बात करते हुए पपराजो पल्लव पालीवाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “उन्होंने जो कहा, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके नाती अगस्त्य की फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज होने वाली है, अगर पैपराजी प्रमोशन कवर करने नहीं आए तो क्या होगा? अमिताभ जी हर रविवार उनके घर के बाहर आते हैं, कोई बड़ा मीडिया कवरेज नहीं करता, हम पैपराजी ही होते हैं। किसी को उसके रूप-रंग के आधार पर आंकना, दिन-रात मेहनत करने वाले लोग… हो सकता है कि वो ये सोचती हों कि हम ‘मीडिया’ नहीं, बल्कि सोशल मीडिया हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक से ज्यादा तेजी से देखे जाने वाला माध्यम है। अगर जया जी अगस्त्य की फिल्म का प्रमोशन पैपराजी के बिना, खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करके कर सकती हैं, तो ठीक है। आप इतनी बड़ी हस्ती हैं, ऐसा नहीं बोलना चाहिए था।”

यह भी पढे़ं: ‘कपिल सिब्बल तोहरा छुड़ावे…’ मार्कण्डेय काट्जू ने नेहा सिंह राठौर को फिर घेरा, पति हिमांशु को कहा नल-नील

पैपराजी मानव मंगलानी ने कहा, “मैं जया जी का बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन वे अभी तक डिजिटल युग के साथ विकसित नहीं हुई हैं। प्रिंट से डिजिटल में बदलाव उनके लिए समझना मुश्किल है, शायद उनके बच्चे और नाती-पोते उन्हें समझा सकें। साथ ही, कुछ यूट्यूबर्स और अच्छे फॉलोअर्स वाले व्यक्तिगत कंटेंट क्रिएटर्स के अचानक आने से इस क्षेत्र में कुछ अराजकता फैल गई है। ये लोग सेलेब्स से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं जिससे उनका वीडियो वायरल हो जाए, जो बिल्कुल भी नैतिक नहीं है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।”

यह भी पढ़ें: संजय कपूर से नहीं मिले करिश्मा कपूर के बच्चों को 1900 करोड़, प्रिया सचदेव के दावों पर सास ने उठाए सवाल

वरिंदर चावला ने कहा, “मैं इतने सालों से इस बिजनेस में हूं और जब भी सेलेब्स कुछ कहते हैं, तो मैं उसका सम्मान करता हूं। रणबीर कपूर ने कहा कि कवर न करें, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की दुआ के लिए भी यही बात है। 2023 में, वास्तव में, मुझे दिल्ली से अमिताभ जी का एक वीडियो मिला था। एक फैन सेल्फी के लिए आगे बढ़ी, उन्होंने बुरे तरीके से धक्का दे दिया, चिल्लाए। उनकी उम्र और छवि को देखते हुए, मैंने इसे उनके पीआर को भेज दिया, जिन्होंने मुझसे इसे पोस्ट न करने का बहुत अनुरोध किया, इसलिए मैंने नहीं किया। हमने उनकी इज्जत रखी। मैं यह नहीं कह रहा कि फील्ड पर सभी लड़के सही हैं, मैंने उन्हें पहले भी अपनी भाषा का ध्यान रखने के लिए कहा है। लेकिन उसे पता होना चाहिए, अमिताभ जी हर रविवार को अपने घर के बाहर आते हैं, कोई भी प्रमुख मीडिया इसे कवर नहीं करता, ये हम पैप्स हैं.. जिन पैपराजी को वह निशाना बना रही हैं, क्या वे सभी पैप्स हैं, या यूट्यूबर और फैंस भी हैं? किसी को ऐसा बुरा मत बोलिए। मैंने अपने सहयोगियों से कहा कि अपना आत्मसम्मान रखते हैं, और इनका बहिष्कार करते हैं।”

एक पैपराजी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं, “हमारी गरीबी के बारे में बताया है। हमारी भाषा, कपड़े, हमने कभी किसी सेलिब्रिटी को गाली नहीं दी। हमें पता है हम क्या कर रहे हैं। कोई भी अगर उनके साथ फोटो भी ले, सेल्फी भी ले तब भी वो गाली देते हैं, भड़कते हैं। वो सब ऑडियंस को पता है। उनका गुस्सा सबको पता है। कुछ ज्यादा नहीं बोल पाऊंगा। लोगों को पता ही होगा कि उनका एक्शन रिएक्शन क्या है और पैपराजी गलत है या सही। ये देखने वाले तय करेंगे, हम गलत नहीं होते, हम भी आप लोगों का ही हिस्सा होते हैं। हम भी इंसान हैं।