OMG 2: पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार और यामी गौतम की फिल्म OMG 2 का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और जबसे टीजर आया है लोग फिल्म का विरोध करने में लग गए हैं। लोगों को डर है कि कहीं एक बार फिर से आदिपुरुष जैसा हाल न हो, सेंसर बोर्ड भी इस बार सावधानी बरत रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी (सीबीएफसी) ने ओह माय गॉड 2 को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। सीबीएफसी नहीं चाहती है कि आदिपुरुष जैसा विवाद फिर हो इसलिए वो इस बार एक्स्ट्रा सावधानी बरत रही है और फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया है।
इस बीच फिल्म के एक्टर पंकज त्रिपाठी ने OMG 2 पर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर का कहना है कि जो कुछ भी आप पढ़ रहे हैं और सुन रहे हैं उसपर भरोसा मत करिए। एक्टर का कहना है कि जब फिल्म रिलीज होगी तो सच्चाई सामने आएगी। आपको बता दें कि फिल्म के टीजर में एक जगह भगवान शिव बने अक्षय कुमार को ड्रेनेज के पानी से अभिषेक करते दिखाया गया है, जिस पर दर्शकों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है।
सेंसर बोर्ड और रिव्यू कमेटी को लेकर तो पंकज त्रिपाठी ने कुछ नहीं कहा है मगर जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में जब एक्टर से फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर पूछा तो एक्टर ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कहूंगा कृपया इस फिल्म के बारे में जो भी लिखा जा रहा है उस पर भरोसा न करें। लोग काफी कुछ बोल रहे हैं। लेकिन जब फिल्म रिलीज होगी तब इसकी सच्चाई सामने आएगी।’
पंकज त्रिपाठी ने यह भी कहा कि सेंसटिव फिल्में बनाना ही कठिन है ऐसा नहीं है, हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म करना भी कठिन है। क्योंकि कॉमेडी करते वक्त एक्टर को नहीं पता होता है कि ऑडियसं उस पर हंसेगी या नहीं। कई बार शूटिंग के दौरान हमें कोई सीन बहुत अच्छा लगता है लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद वो सीन दर्शकों को खास नहीं लगता है।
पिछले हफ्ते कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिसमें यह कहा गया था कि सेंसर बोर्ड की रिव्यू कमेटी इस बात पर ध्यान देगी कि OMG2 के डायलॉग और किसी सीन से किसी भी दर्शक की भावनाएं न आहत हों।
Jawan: ‘बेकरार करके’ पर मेट्रो में किए डांस को शाहरुख खान ने खुद किया था कोरियोग्राफ!
इंडिया टुडे की रिपोर्टस के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि सीबीएफसी नहीं चाहती है कि फिल्म को लेकर आदिपुरुष जैसा विवाद फिर से हो। इसलिए रिव्यू कमेटी अब फिल्म के एक एक सीन और एक एक डायलॉग्स पर ध्यान देगी जिससे किसी की भावनाएं न आहत हों।
अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 पर अभी तक बैन नहीं लगा है, अगर फिल्म को सर्टिफिकेट मिल गया तो 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ये रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म की टक्कर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 से होगी।