अभिनेता पंकज कपूर पिछले कई सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि कि एक कलाकार के तौर पर वो भले ही असंतुष्ट हों, लेकिन एक इंसान के तौर पर उनके पास जो है, उससे वो खुश हैं। एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा कि उनकी कभी कोई बहुत बड़ी महत्वाकांक्षाएं नहीं रहीं। वो मुंबई में एक मिडल क्लास लाइफ जी रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि 1990 के दशक में जब वो प्रसिद्धि के शिखर पर थे, तब उन्होंने एक चीज के लिए प्रार्थना की थी और उनकी ये इच्छा पूरी हुई। उनकी इच्छा थी कि उन्हें जनता में पहचाना जाए, लेकिन इस हद तक नहीं कि उनकी जिंदगी इसकी वजह से उलट-पुलट हो जाए।

एसएमटीवी को दिए एक पंजाबी इंटरव्यू में, उन्होंने कहा कि वे 99.9% संतुष्ट हैं, लेकिन थोड़ा असंतुष्ट भी हैं क्योंकि उन्हें उस तरह के मुख्य किरदार नहीं मिले जो एक अच्छे स्टार को मिलने चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं बॉम्बे में एक अच्छा, मध्यमवर्गीय जीवन जीता हूं। मैं एक साधारण अभिनेता हूं, स्टार नहीं। मुझे जो क्षमताएं दी गई हैं, उनके लिए मैं बहुत आभारी हूं। इन क्षमताओं ने मुझे एक सम्मानजनक जीवन जीने में मदद की है।”

उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने साथ के कलाकारों जितना पैसा कमाया है? इस पर उन्होंने कहा, “मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि मैं बहुत सिलेक्टिव रहा हूं और मैंने उतना काम नहीं किया जितना उन्होंने किया है। मुझे पता था कि मैं किस तरह का काम करना चाहता हूं।” उन्होंने कहा कि मुंबई के हिसाब से उनका जीवन आरामदायक है और जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है जहां उन्हें अपने बच्चों सहित दूसरों से पैसे उधार लेने पड़े हों। उन्होंने कहा, “शुक्र है कि मैं अपने पैरों पर खड़ा हो पाया हूं।”

यह भी पढ़ें: ‘न्यूड फोटो मांगी’, अक्षय कुमार ने बताया ऑनलाइन गेम खेलते वक्त 13 साल की बेटी के साथ हुई अजीब घटना

पंकज कपूर ने आगे बताया कि दूसरों की तुलना में अपनी सफलता को लेकर उन्हें कोई कड़वाहट या नाराज़गी क्यों नहीं है, और उन्होंने कहा, “मैंने कभी वो नहीं चाहा जो दूसरे चाहते थे। मैं बस अभिनय करना चाहता था, और मैंने वो किया। मुझे कभी छह कारें और 12 घर नहीं चाहिए थे। मेरे पास काफी है। मुझे एक घर चाहिए था और मेरे पास एक है। मैं बहाव के साथ चलता रहा। ऐसा नहीं है कि मैं मूर्ख रहा हूं और पैसों की जरूरत होने पर काम ठुकरा दिया, क्योंकि मैंने भी पैसों के लिए काम किया है।”

यह भी पढ़ें: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के प्रीमियर पर फूट-फूटकर रोने लगीं ऋषभ शेट्टी की वाइफ, देखें वायरल वीडियो

इसी इंटरव्यू में, अभिनेता ने एक अभिनेता के रूप में अपने सफर को याद करते हुए कहा कि उनकी सफलता का श्रेय उनके पिता को जाता है, जिन्होंने उस समय उनका अटूट समर्थन किया जब लुधियाना के एक पांच फुट दो इंच के किशोर का मुंबई जाकर अभिनेता बनने का सपना देखना लगभग असंभव था। अपने करियर में, पंकज कपूर ने जाने भी दो यारो, एक डॉक्टर की मौत, मकबूल और राख जैसी प्रशंसित फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘ऑफिस-ऑफिस’ और ‘करमचंद’ जैसे धारावाहिकों में भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।