बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण की प्रतिष्ठित भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया। अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज़ इलाके में स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। सलमान भारी सुरक्षा के बीच पंकज को अंतिम विदाई देने पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर उनके बेटे और अभिनेता निकितिन धीर को सांत्वना दी।
सलमान से मिलकर निकितन भावुक हो गए। इसके बाद उनका अंतिम यात्रा के दौरान का वीडियो भी सामने आया। जिसमें वो पिता को ले जा रहे शव वाहन में बैठे हैं और रो रहे हैं। उनके इस वीडियो को देख फैंस का दिल टूट गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी ‘महाभारत’ फेम के अंतिम संस्कार में नजर आए।
बता दें कि पंकज ने सलमान के साथ फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में काम किया था। लहरें रेट्रो के साथ एक पुरानी बातचीत में, पंकज ने सलमान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, “सलमान मेरे सामने बड़े हुए। वह बांद्रा में क्रिकेट खेला करते थे। मैंने उस समय नहीं सोचा था कि सलमान खान इतने बड़े हीरो बनेंगे। इस इंडस्ट्री में सलमान खान से बेहतर कोई नहीं है। वह बहुत ही खूबसूरत इंसान हैं और मेरे पास उन्हें बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं, मैं उन्हें सलाम करता हूं। जब भी मैं उनसे मिलता हूं, उन्हें गले लगाता हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम साथ काम करते हैं या नहीं। उन्होंने अपने परिवार के लिए सब कुछ त्याग दिया है। उनका दिल बहुत बड़ा है। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं।”
यह भी पढ़ें: ’50 हजार रुपये आप रख लेना’, KBC 17 में अमिताभ बच्चन ने ‘कंतारा’ एक्टर ऋषभ शेट्टी से मांगे 7 लाख रुपये?
पंकज के महाभारत के सह-कलाकार सुरेंद्र पाल, जिन्होंने द्रोण की भूमिका निभाई थी और फिरोज खान, जिन्होंने अर्जुन की भूमिका निभाई थी और अभिनेता मुकेश ऋषि भी उनके अंतिम संस्कार में मौजूद थे। सुरेंद्र ने पंकज को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “शांति में विश्राम करो पंकज धीर, महाभारत काल से भी पहले हमारी दोस्ती को 46 साल हो गए हैं। वो मेरे लिए भाई जैसे थे। उनकी स्मृति और महान कार्य हमेशा संजोए रहेंगे। वो एक महान इंसान, प्रतिभाशाली अभिनेता और एक विशिष्ट व्यक्तित्व थे। यह मेरे लिए बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति है। मैं उनके परिवार और प्रियजनों के लिए शक्ति की कामना करता हूं। ओम शांति।”
बता दें कि पंकज का कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। वो 68 वर्ष के थे। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उनके बयान में लिखा था, “बेहद दुःख और गहरे दुख के साथ, हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और CINTAA के पूर्व माननीय महासचिव, श्री पंकज धीर जी का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे, पवन हंस, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई के बगल में किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें: दिग्गज एक्ट्रेस मधुमती का 87 साल की उम्र में निधन, अक्षय कुमार, विंदू दारा सिंह समेत इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि
महाभारत के अलावा, पंकज ने ‘बादशाह’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘जमीन’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। वो ‘ससुराल सिमर का’, ‘राजा की आएगी बारात’ जैसे टीवी शो में भी दिखाई दिए थे।