अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ की सीजन 4 इन दिनों काफी चर्चा में है। इस सीरीज के हर सीजन ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी। हर किरदार को काफी पसंद किया गया। चौथे सीजन की स्टोरी राजनीति में उलझी दिखी, जो कई सवाल छोड़ जाती है और दर्शकों में पांचवी किस्त के लिए एक्साइटमेंट। सीरीज के फेमस किरदारों में से एक अभिषेक सचिव जी (जितेंद्र) और रिंकी (सांविका) भी रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने इस बार के सीजन में खूब पसंद किया। रिंकी के रोल में सांविका घर-घर में फेमस हो गईं। ऐसे में अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सचिव जी के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ किसिंग सीन देने को लेकर बात की। उन्होंने एक्टर जितेंद्र को सपोर्टिव बताया।

दरअसल, सांविका ने हाल ही में जस्ट टू फिल्मी से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो फैमिली को बिना बताए मुंबई आ गई थीं। यहां आकर उन्होंने अपना करियर बनाने और ‘पंचायत सीजन 4’ में लगभग होने वाले किसिंग सीन पर बात की। सांविका ने बताया कि वो किसिंग सीन देने में असहज थीं, इसलिए मेकर्स से उस सीन को हटाने और बदले में नया सीन डालने के लिए कहा। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके परिवार को इसके बारे में कुछ नहीं पता है।

किसिंग सीन की बात सुन मांगा दो दिन का वक्त

सांविका ने बताया कि शुरुआत में जब इसकी नेरेशन हुई थी तो उनसे किसी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन फिर इस सीजन के डायरेक्टर अक्षत ने उनसे बात की और बताया कि इस सीजन में उन्होंने एक सीन डाला हुआ है, जिसमें सीरीज के कैरेक्टर सचिव जी और रिंकी के बीच किस होगी। रिंकी बताती हैं कि इससे पहले सीन कुछ और था। दोनों एक गाड़ी में होते हैं। वो गिर जाती हैं और फिर उनके बीच किस होती है। किसिंग सीन की बात सुनने के बाद उन्होंने दो दिन का वक्त सोचने के लिए मांगा था कि इसे करने में कितनी कंफर्टेबल हैं।

रोमांटिक सीन शूट करने पर कैसा था सांविका का एक्सपीरियंस

‘पंचायत’ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने सोचा कि इस सीरीज की ऑडियन्स हर तरह की है। लेकिन, फैमिली वाले ज्यादा हैं तो वो किस तरह से रिएक्ट करेंगे और वो भी इसे करने में कंफर्टेबल नहीं हुईं। रिंकी ने मेकर्स को उस वक्त इस सीन के लिए मना कर दिया। लेकिन जब शूट कर रहे थे तो मेकर्स ने उस सीन को भी हटा दिया था। मगर, सीरीज में टंकी वाला सीन डाल दिया था। हालांकि, एक्ट्रेस बताती हैं कि अक्षत ने उन्हें क्लियर किया था कि वो किसिंग सीन को भद्दी तरह से शूट नहीं करेंगे। सांविका कहती हैं कि जब ऐसे सीन्स शूट करते हैं तो अजीब तो लगता ही है। वो बहुत असहज हो गई थीं। अभिनेत्री ने एक्टर जितेंद्र की तारीफ की और कहा कि वो काफी अच्छे इंसान हैं। वो कम्फर्टेबल फील कराते हैं।

फैमिली को नहीं इसकी जानकारी

इसके साथ ही इंटरव्यू में सांविका से उनके सीन को लेकर परिवार के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी तक उनसे इसके बारे में बात नहीं हुई है। एक्ट्रेस का मानना है कि भले ही बात नहीं हुई लेकिन, उनके परिवार वाले उन्हें समझते हैं। वो खुश हैं कि वो पंचायत जैसी सीरीज में काम कर रही हैं।

13 साल 8 फिल्में, सभी रहीं फ्लॉप, फिर बॉयफ्रेंड की एक गलती ने पहुंचा दिया जेल, सबकुछ हुआ खत्म, पहचानिए कौन?