‘पंचायात 4’ रिलीज हो चुका है, इस बार सारा गेम पलट गया है। जो पहले सीजन में केवल एक गांव वाला था वो इस बार अहम रोल में है और दर्शक उसे कहानी में काफी पसंद भी कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं भूषण उर्फ बनराकस की। जिसका किरदार दुर्गेश कुमार ने निभाया है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक छोटे से रोल के लिए ऑडिशन दिया था, मगर अब वो शो का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इस वक्त उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है, इसलिए आज हम आपको उनकी रियल लाइफ कहानी बताने जा रहे हैं।

इंजीनियरिंग करने दिल्ली आए थे बनराकस का किरदार निभाने वाले दुर्गेश

दुर्गेश कुमार बिहार के दरभंगा में जन्में हैं, लेकिन 2001 में ही वो इंजीनियरिंग के लिए दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। मगर उन्हें एंट्रेंस एग्जाम कठिन लगे तो उन्होंने अपना सारा ध्यान एक्टिंग पर लगा दिया। उन्हें थिएटर में रुचि थी, 2004 से 2007 तक उन्होंने आर्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री ली और एक्टिंग में सर्टिफिकेट कोर्स किया।

इसके बाद दुर्गेश ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में पीजी डिप्लोमा किया। इसी कॉलेज से नसीरुद्दीन शाह, इरफान खान और पंचायत में दुर्गेश के सह-कलाकार रघुबीर यादव उर्फ प्रधान जी, नीना गुप्ता उर्फ मंजू देवी से भी एक्टिंग की पढ़ाई की है।

आलिया के साथ किया था काम

दुर्गेश कुमार ने एक बार बताया था कि इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में फेल होने के बाद उनके बड़े भाई ने उन्हें थिएटर और अभिनय करने का सुझाव दिया था। फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने के बाद भी, वो अभी भी थिएटर में सक्रिय हैं। कई सालों तक थिएटर में काम करने के बाद दुर्गेश कुमार को साल 2014 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ में ब्रेक मिला था। जिसमें दुर्गेश ने आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा के साथ काम किया था। दुर्गेश ने फिल्म में आडू का रोल निभाया है। साल 2025 में ये फिल्म दोबारा रिलीज हुई थी और दुर्गेश की उनके को-एक्टर्स रणदीप और आलिया ने खूब तारीफ की थी।

दुर्गेश कुमार ने बताया कि जब ये फिल्म पहली बार रिलीज़ हुई थी, तो उन्होंने इसके दो शो देखे थे। उन्होंने इसे अपने 65 दोस्तों को भी दिखाया, जिन्होंने उनके काम की तारीफ की। दुर्गेश ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए कितनी मेहनत की थी। उन्हें गुजराती शख्स का रोल करना था तो उन्होंने इसके लिए भी खूब मेहनत की थी। अपने किरदार को और अधिक प्रामाणिक बनाने के बारे में बात करते हुए दुर्गेश ने कहा, “मैंने 45 दिनों तक शूटिंग की और रोल को रियल बनाने मैंने 25 दिनों तक नहाया नहीं। भागते हुए आदमी की मानसिकता को समझने के लिए मैं 2-3 रातों तक जागता भी रहा…”