स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होनी तय थी, मगर 22 नवंबर को संगीत होने के बाद शादी पोस्टपोन हो गई। शादी पोस्टपोन होने की कई वजहें सामने आने लगीं। तब से पलाश मीडिया के सामने नहीं नजर आए थे। अब संगीतकार को मुंबई एयरपोर्ट पर मां, अमिता के साथ देखा गया। एक वीडियो में पलाश काले कपड़ों में एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आए। उन्होंने पापराज़ी द्वारा फिल्माए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन उनसे बातचीत नहीं की और पूरी तरह शांत रहे। उनकी मां, अमिता भी शांत थीं और एयरपोर्ट के बाहर किसी ने उनका पैर छूकर अभिवादन किया तो उन्होंने गर्मजोशी से मुस्कुराकर उसका जवाब दिया।

पलाश के इस वायरल वीडियो पर लोगों ने उन्हें बहुत ट्रोल किया। लोगों ने शादी टूटने के लिए पलाश को जिम्मेदार बताया और लड़की के साथ चैट वायरल होने को लेकर भी पलाश को ट्रोल किया।

23 नवंबर को स्मृति और पलाश शादी करने वाले थे, मगर स्मृति के पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बाद में पलाश की तबीयत भी खराब हो गई और वो मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हुए। एक डॉक्टर ने MidDay को बताया कि पलाश की स्थिति “तनाव से जुड़ी परेशानी” लग रही थी, गंभीर हृदय रोग नहीं, जिससे उनकी स्वास्थ्य चिंता खत्म हो गई।

कपिल शर्मा ने कहा- पत्नी के सामने रोमांटिक सीन करने में कांपते हैं हाथ, गिन्नी ने माना होती है जलन

पलाश और स्मृति की शादी पोस्टपोन होने पर कई तरह की अफवाहें भी सामने आईं, जिसमें पलाश पर स्मृति को चीट करने के आरोप लग रहे हैं।

कुछ हफ्ते पहले, पलाश ने स्मृति को DY पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में एक ड्रीम सेटअप में प्रपोज़ किया था, वही जगह जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई थी। पांच साल के रिलेशनशिप के बाद यह रोमांटिक प्रपोजल फैंस को खूब पसंद आया था, फैंस को इस शादी का बेसब्री से इंतजार था। इसके बाद दोनों की शादी की तैयारी सांगली में शुरू हो गई। हल्दी, मेहंदी, संगीत सब हो गया मगर शादी वाले दिन ही सब अचानक रुक गया।

Bigg Boss 19: ‘मुझे लगा वो ड्रामा कर रही’ अशनूर कौर ने बताया घटना के दो मिनट बाद हंस रही थीं तान्या मित्तल

इस घटना के बाद, स्मृति ने शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिए। इससे अफवाहें और तेज हो गईं कि दोनों की शादी टूट गई है। हालांकि स्मृति मंधाना या पलाश मुच्छल की तरफ से शादी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।