Palak Tiwari Look: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने बीती शाम अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सगाई की है। इनकी सगाई में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की और लाइमलाइट चुराई। इसमें पलक तिवारी, इब्राहिम अली खान, सुहाना खान, खुशी कपूर समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे, जिन्होंने अपने ग्लैमरस अवतार से पार्टी में कहर बरपाया था। वहीं, स्टारकिड पलक का लुक काफी चर्चा में रहा है। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके लुक की तुलना उनकी मां और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की जा रही है।

दरअसल, पलक तिवारी ने आलिया कश्यप की सगाई पार्टी के लिए स्लीवलेस-डीपनेक ब्लाउज और साड़ी को चुना था। इस दौरान उनका लुक देखते ही बन रहा था। उन्होंने लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ अपने लुक कंप्लीट किया था। ऐसे में अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस और यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। फैंस तो उनके लुक को देखकर फिदा हो गए हैं साथ ही यूजर्स उनके लुक की तुलना मम्मी श्वेता तिवारी से कर रहे हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

अब अगर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स की बात की जाए तो पलक तिवारी के लुक को लेकर एक ने लिखा, ‘चाहे जितना कुछ भी कर लो…मम्मी को टक्कर नहीं दे पाओगी।’ दूसरे ने लिखा, ‘मुझे तो मम्मी ज्यादा अच्छी लगती हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि डिजाइनर्स भूल गए हैं कि साड़ी के साथ कैसे ब्लाउज कैरी किए जाने चाहिए। मुझे ऐसे ट्रेंड से नफरत है।’ चौथे ने लिखा, ‘मम्मी ज्यादा अच्छी हैं।’ इसके साथ एक अन्य ने लिखा, ‘उनकी मम्मी को देखकर गर्व हो रहा होगा।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। मगर पलक के फैंस तो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

42 की उम्र में मात देती हैं श्वेता तिवारी

वैसे, आपको बता दें कि पलक तिवारी के मम्मी श्वेता तिवारी से जलवे कम नहीं हैं। वो 22 साल की उम्र में ही अपने लुक्स से कहर बरपाती हैं। बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस को भी वो खूबसूरती के मामले में टक्कर देती हैं। वो बात अलग है कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां होकर और 42 साल की उम्र में पलक को मात देती हैं। वो अपनी फिटनेस और लुक्स की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। फैंस सोशल मीडिया पर अक्सर उनसे उनका ब्यूटी सीक्रेट पूछते नजर आ ही जाते हैं।