Pal Pal Dil Ke Paas Movie Collection Day 2: करण देओल (Karan Deol) और सहर बाम्बा स्टारर फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ दर्शकों के दिलों को छू रही है। ऐसे में कलेक्शन के मामले में फिल्म की स्पीड काफी अच्छी देखने को मिल रही है। फिल्म को सनी दओल ने डायरेक्ट किया है। सनी के बेटे करण ने इस फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है। ऐसे में दर्शक करण देओल को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और लगातार फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं।
इसके चलते ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन भी ठीक-ठाक रहा। पहले दिन में सनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने कमाए 1 करोड़ 10 लाख रुपए। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन से ज्यादा अच्छी कमाई की है। शनिवार को फिल्म पल पल दिल के पास ने 2 से 2.5 करोड़ के करीब कमाई की। 20 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म के अलावा सिनेमाघरों में और भी कई फिल्में रिलीज हुई हैं जैसे- प्रस्थानम और द जोया फैक्टर। इसके अलावा इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे भी रिलीज हुई थी। ऐसे में करण देओल की ‘पल पल दिल के पास’ को इन बाकी फिल्मों से कड़ी चुनौती मिल रही है।
टफ कॉम्पिटीशन और ज्य़ादा ऑप्शन्स के चलते दर्शक अपनी पसंद की फिल्म देखने थिएटर्स पहुंच रहे हैं। इसका कुछ असर फिल्म पल पल दिल के पास के कलेक्शन पर बेशक देखने को मिला। लेकिन अभी शनिवार और रविवार बाकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म फर्स्ट वीकेंड पर अच्छ बिजनेस करके दिखा सकती है। फिल्म पलपल दिल के पास फुल ऑफ एंटरटेनमेंट है जिसमें रोमांस के लव है एक्शन है एडवेंचर भी है। लोग इस फिल्म को इस वजह से देखने आ रहे हैं।
इसके अलावा इस हफ्ते रिलीज हुई सोनम कपूर की जोया फैक्टर और संजय दत्त की प्रस्थानम भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से कलेक्शन जुटा रही है। ज्यादातर लोग सनी के बेटे को जो देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं।

