डायरेक्टर आदित्य धर रियल कंटेंट और एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। पहले उन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बनाई, फिर ‘आर्टिकल 370’ और अब वह ‘धुरंधर’ मूवी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और सारा अर्जुन समेत कई स्टार्स नजर आए। फिल्म में लगभग सभी स्टार्स के अभिनय को काफी पसंद किया गया और दर्शकों ने सितारों की खूब तारीफ भी की।

वहीं, बहुत से लोगों ने आलोचना भी की और कहा कि ये नफरत फैलाने वाला दुष्प्रचार और कट्टरता को बढ़ावा देती है। अब इसी बीच राजनेता और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य नबील गाबोल ने भी फिल्म की आलोचना की है और उन्होंने अपने ऊपर आधारित किरदार को गलत तरीके से पेश करने का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ने तोड़ा सनी देओल की ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड, 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार ‘धुरंधर’

क्या बोले नबील गाबोल?

सबसे पहले तो आपको बता दें कि फिल्म में अभिनेता राकेश बेदी ने ‘जमील जमाली’ का किरदार निभाया है, जिसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि ये किरदार गाबोल पर आधारित है, जो साल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता थे और 2008 से 2011 तक बंदरगाह और जहाजरानी राज्य मंत्री भी रह चुके थे। वहीं, इसे लेकर बात करते हुए राजनेता ने  स्थानीय मीडिया से कहा, “जो मेरा रोल दिखाया गया है, मेरा रोल बहुत दबंग था और दबंग इस तरीके से था कि इन्होंने मेरे रोल को सही तरीके से नहीं दिखाया।”

इसके आगे राजनेता ने कहा, “उन्होंने कोशिश की है ल्यारी को आतंकवादी केंद्र दिखाने की, ल्यारी कोई आतंकवादी केंद्र नहीं है। अगर इनका कोई एजेंट आ जाता तो वो जिंदा-सलामत ल्यारी से नहीं जाता।” फिर यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिल्म पर इंटरनेशनल लेवल बैन लगाने का जोर देंगे, तो नबील गाबोल ने कहा कि उनके पास ऐसा करने के लिए वित्तीय संसाधन नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: ‘कहीं कोई गलती हो गई…’, ‘इक्कीस’ के सेट से सामने आया धर्मेंद्र का आखिरी वीडियो, पाकिस्तान को लेकर कही थी ये बात