बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म गदर-2 ब्लॉकस्टर साबित हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। इन दिनों सनी देओल की दीवानगी फैंस के सर चढ़कर बोल रही है।

हर जगह सनी देओल और गदर-2 की बात हो रही है। एक्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गए हैं। जहां वह कई पोस्ट और वीडियो शेयर करते रहते हैं। वहीं हाल ही में एक्टर आप की अदालत शो में पहुंचे थे। जहां उन्हें बातों पर चर्चा की। इसी दौरान एक पाकिस्तनी शख्स की धमकी वाला पोस्ट सामने आया जिस पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सनी देओल को मिली पाकिस्तान से धमकी

दरअसल आप की अदालत शो के एंकर रजत शर्मा ने सनी देओल से कहा कि आप पर पाकिस्तान के लोगों ने कुछ इल्जाम लगाए हैं। एक ने कहा है कि “जब गदर: एक प्रेम कथा में सनी देओल ने हैंडपंप उखाड़ा था तो हमारे यहां पानी आना बंद हो गया था। अब गदर-2 में एक्टर ने खंभा उखाड़ दिया तो हमारे यहां बिजली आनी बंद हो गई।”

इस पर सनी देओल ने कहा कि “देखिए जब तारा सिंह के परिवार पर मुसीबत आती है तो कोई उसे रोक नहीं सकता है।” इसके बाद एक अन्य शख्स ने कहा कि “आर्मी तो दूर की बात है सनी देओल मेरे सामने आए तो दिखाता हू्ं कि किसमें कितना दम है। इस पर एक्टर कहते हैं कि देखिए मैं एक कलाकार हूं और परफॉर्म करता हूं। इसे पर्सनल ना लें तो अच्छा है। लेकिन अगर किसी को मुझसे पंगा लेना है तो आ जाए फिर।”

500 करोड़ पार पहुंची गदर-2

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर-2 में अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम भूमिका में हैं। फिल्म साल 2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है। जो 22 साल बाद 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो गदर-2 ने अब तक 510.59 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड यह फिल्म 662 करोड़ रूपये का कारोबार कर चुकी है।