सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही है, लेकिन जब से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली, तब से एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिश्नोई समाज की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि अगर सलमान खान माफी मांग लें तो ये मामला खत्म हो जाएगा। भजन सम्राट अनूप जलोटा, बीजेपी नेता हरनाथ यादव समेत कई लोगों ने सलमान खान को सलाह दी है कि उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए। इसी बीच पाकिस्तान के एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो कह रहा है कि बिश्नोई समाज सलमान को सेफ रास्ता दे रहा है, उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए।

दरअसल पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर नाइला खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मामले में  एक शख्स से बात की, जिसका नाम अकबर खान है। उसने न केवल सलमान को माफी मांगने के लिए कहा, बल्कि ये भी बताया कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो क्या हो सकता है। इसके साथ ही ये भी बताया कि सलमान खान के कारण पाकिस्तान पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

लॉरेंस दे रहा मौके

यूट्यूबर ने शख्स से सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई वाले मामले को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में उसने कहा कि लॉरेंस मुंबई का डॉन है। उसने कहा कि बिश्नोई समाज पिछले 27 सालों से सलमान को काले हिरण मामले में माफ कर रहा है, उन्हें सेफ रास्ता दे रहा है और इशारा कर रहा है कि माफी मांग ले। इसलिए लॉरेंस बिश्नोई ने उनके घर पर गोलियां चलाई और उनके दोस्त (बाबा सिद्दीकी) को भी मार दिया।

गुनाह किया तो माफी मांगनी चाहिए

शख्स ने आगे कहा कि अगर सलमान खान ने गुनाह किया है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उसने कहा, “बिश्नोई गैंग ने कर के दिखाया है न, दो बंदे (सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी) मार दिए हैं न। और कितनी बदमाशी करें क्या सलमान खान की दो टांगे काट के बताएं कि हमने दो टांगे आज काट दी हैं, कल इसका सिर भी काटेंगे। क्या वो इतना कुछ कर के दिखाएं, वो तो आपको सेफ रास्ता दे रहे हैं। 27 साल से आपको सेफ रास्ता दे रहे हैं आप माफी मांगो आपने गलती की है और निकल जाओ।”

शख्स ने ये भी कहा कि बिश्नोई समाज की कमान से तीर निकल चुका है और अब वो सलमान खान को सबक सिखाकर रहेंगे। अगर वो माफी नहीं मांगेंगे तो इसका खामियाजा भारत में रहने वाले मुसलमानों को चुकाना पड़ सकता है।

/

बता दें कि सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिलने के बीच उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमे वो  पूरे मामले पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि वो किसी का नाम छुपा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।