बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh khan) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। इसमें साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की एंट्री हुई है। इससे पहले उन्होंने इस मूवी में काम करने से मना कर दिया था। ‘पठान’ की हिट के बाद लोगों को किंग खान से अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने खुलासा किया है कि वो शाहरुख के साथ किसिंग सीन करते हुए काफी डरी हुई थीं। अब ये मामला 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘रईस’ का है।
जी हां, आपने सही सुना। अब आप सोच रहे होंगे कि इतना पुराना मामला अब आपको क्यों बता रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वो ‘रईस’ के इंटीमेट सॉन्ग ‘जालिमा’ में किसिंग सीन के दौरान काफी डरी हुई थीं। वो सोच रही थीं कि कहीं चीजें ज्यादा ना हो जाए। शाहरुख खान की ये मूवी हिट रही थी। इसमें माहिरा भी नजर आई थीं और उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। एक्ट्रेस ने इस मूवी के चर्चित गाने ‘जालिमा’ की शूटिंग के दौरान का अपना अनुभव साझा किया है।
माहिरा खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फिल्म ‘रईस’ में ‘जालिमा’ इंटीमेट सॉन्ग था और वो शाहरुख के साथ किसी भी तरह का किसिंग सीन नहीं करना चाहती थीं। वो बताती हैं कि फिल्म के गाने ‘जालिमा’ की शूटिंग कर रही थीं। सभी उनका मजाक उड़ा रहे थे। इसकी वजह उनकी डरी हुई फीलिंग्स थी कि कहीं कुछ ज्यादा ना हो जाए। माहिरा उस दौरान कहती फिर रही थीं कि ‘उन्हें यहां किस नहीं कर सकते वहां नहीं कर सकते। ऐसा-वैसा नहीं कर सकते।’ वहीं, शाहरुख भी उन्हें उनके डर को लेकर काफी तंग करते थे। वो उन्हें ये कहकर डराया करते थे कि ओह पता है अगला सीन कौन सा होने वाला है?
माहिरा ने इंटीमेट सीन के लिए कर दिया था मना
वहीं, माहिरा ने इंटीमेट सीन करने से साफ मना कर दिया था। उनके इस फैसले से मेकर्स भी काफी हैरान रह गए थे। वो सोचने पर मजबूर हो गए थे कि ‘जालिमा’ गाने में शाहरुख और माहिरा के बीच सीन कैसा होना चाहिए। फिर कहते सुनाते मेकर्स ने उन्हें नोज टू नोज किसिंग सीन के लिए तैयार किया था और उस सीन को गाने में काफी पसंद भी किया गया था। इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस और किंग खान के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। अंत में भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में थोड़ी खटास आ गई थी, जिसके बाद उन्हें वापस अपने वतन लौटना पड़ा था।
पर्दे पर हिट रही थी ‘रईस’
आपको बता दें कि शाहरुख खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ पर्दे पर हिट रही थी। इसमें एक्ट्रेस ने उनकी गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था और फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया ने किया था। वहीं, मूवी में किंग खान ने एक शराब तस्कर का किरदार निभाया था और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पुलिस अफसर का रोल प्ले किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी।