पाकिस्तानी के कुछ एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग पाक में ही नहीं बल्कि भारत में भी अच्छी खासी रही है। इसी में से एक एक्ट्रेस हनिया आमिर हैं। वो भारतीय दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाए हुए हैं। हानिया अक्सर अपने लुक्स और एक्टिंग के चलते चर्चा में रहती हैं। फैंस को उनका चुलबुला अंदाज सरहद पार भी काफी पसंद आता है। पाकिस्तानी टेलीविजन में अभिनेत्री ने ‘दिलरुबा’, ‘तितली’, ‘इश्किया’, ‘संग-ए-माह’ और ‘मुझे प्यार हुआ था’ जैसे शोज में काम किया है। वहीं, भारत में एक्ट्रेस ने ‘मेरे हमसफ़र’ में काम किया था। इसमें उन्होंने हला का रोल प्ले किया और भारतीय दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहीं। इस शो ने उन्हें यहां भी फेमस कर दिया। इन सबके बीच अब वो अपने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर दिए बयान को लेकर चर्चा में हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, हानिया आमिर हाल ही में सीएनएन के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने भारत-पाक के संबंधों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि कुछ लोग इसे पसंद करेंगे और कुछ लोगों को ये बात बुरी भी लग सकती है। हानिया ने दोनों देशों के नागरिकों को कई मायनों में एक जैसा बताया और कहा कि उनके इंडिया में बहुत सारे फैंस और दोस्त हैं। हानिया बताती हैं कि उन्हें पिछले कुछ सालों में एहसास हुआ है कि ये देश दूर के रिश्तेदारों की तरह है क्योंकि वो कई मायनों में एक जैसे हैं।
इतना ही नहीं, हानिया आमिर ने बताया कि दोनों देशों के लोग एक-दूसरे की सराहना करते हैं। इसे एक्ट्रेस ने प्यार बताया। हानिया का दोनों देशों के रिश्ते को लेकर मानना है कि ये दूर के चचेरे भाई-बहनों के तरह हैं। क्योंकि उनका मानना है कि दोनों देश कई मायनों में एक जैसे हैं। हानिया ने आगे कहा कि ये देखना बहुत अच्छा है कि दोनों देश एक-दूसरे का सहयोग कर सकते हैं और एक-दूसरे के लिए खड़े हैं।
इसके साथ ही हानिया आमिर से इस बातचीत में पाकिस्तान में ‘जेन-जी का फेस’ कहे जाने पर सवाल किया गया तो उनके जवाब ने सभी का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस खिताब को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती हैं बल्कि वो खुद के प्रति सच्ची और ईमानदार रहने की कोशिश करती हैं।
इसके अलावा हनिया आमिर ने हाल ही में ‘हेवन एंटरटेनमेंट’ के ‘फैन ग्रीट एंड मीट’ में भी नजर आई थीं और इस बातचीत में उनसे उनके एक फैन ने उनकी निजी जिंदगी को लेकर सवाल किया था। उनसे उनकी शादी का प्लान पूछा गया था तो इस पर हानिया ने हंसते हुए जवाब दिया था कि फिलहाल उनका अभी शादी का कोई प्लान नहीं है। अगर वो कभी शादी करने का सोचेंगी तो वो दुनिया के सामने इसका ऐलान जरूर करेंगी और इसे छिपाएंगी नहीं।