बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म चंद्रमुखी-2 को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें एक्ट्रेस के लुक की काफी तारीफ की जा रही है। इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
जिसमें पाकिस्तनी एक्ट्रेस नौशीन शाह कंगना रनौत को खुलेआम चेतावनी देती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वह तो कंगना को थप्पड़ मारने की भी बात कर रही हैं। नौशीन का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
नौशान शाह ने कंगना को लेकर कही यह बात
दरअसल हाल ही में नौशीन शाह ने एक चैट शो हद कर दी आपने में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “वह बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से एक बार मिलना चाहती हैं। वहीं शो के होस्ट ने जब उनसे इसकी वजह जानना चाही तो एक्ट्रेस ने हैरान करने वाला बयान दिया। नौशीन ने कहा कि एक औरत है, जिससे में मिलना चाहती हूं, और वह कंगना रनौत हैं। अल्लाह करे ऐसा हो जाए। मैं उसे दो थप्पड़ मारूंगी।”
अपने मुल्क पर ध्यान दो
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “कंगना रनौत जिस तरह से मेरे देश के बारे में भद्दी बातें बोलती हैं। पाकिस्तान की आर्मी को लेकर बेहूदा कमेंट करती हैं। उसकी जुर्रत को सलाम है। नॉलेज जीरो है। लेकिन दूसरों के मुल्क के बारे में बात करती हैं। अपने मुल्क पर ध्यान दो भाई। अपनी फिल्में देखो। अपनी कंट्रोवर्सी और एक्स बॉयफ्रेंड पर ध्यान दो। मैं सच मैं इस औरत के साथ मिलकर पूछना चाहती हूं कि तुम्हें हमारे देश हमारी आर्मी के बारे में कैसे पता हैं।”
कौन हैं नौशीन शाह
बता दें कि नौशीन शाह एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। उन्हें ‘पानी जैसा पियार’, ‘दुआ और हम’, ‘टीवी की रिहाई’ जैसे सीरियल्स के लिए जाना जाता है। नौशीन एक एक्ट्रेस होने के अलावा एक जानी-मानी मॉडल भी हैं।
कंगना रनौत वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है। इसमें कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा कंगना ‘तेजस’ को लेकर भी चर्चा में हैं।