पाकिस्तानी सरकार ने देश में सलमान खान की फिल्मों पर बैन लगा दिया है। उनका कहना है कि पाक में सलमान खान की कोई फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। इसके साथ ही पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेशन अथॉरिटी (PEMRA) ने 15 अक्टूबर के बाद से भारतीय टीवी चैनल की ब्रॉडकास्टिंग पर भी रोक लगा दी है। अथॉरिटी का आदेश है कि अगर कोई केबल ऑपरेटर इस बात को नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। सलमान पर लगे बैन की खबर पाकिस्तानी अखबार द नेशन में छपी है। सलमान खान ने फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।
बता दें कि हाल ही में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन को लेकर काफी चर्चा रही थी। यह सब उरी हमले के बाद शुरू हुआ था। पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन को लेकर भी बॉलावुड में बंटी हुई राय देखने को मिली थी। उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह बैन करने की मांग पर नाखुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि यह ठीक नहीं है कि कलाकारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा। अभिनेताओं, फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के अलावा व्यापारियों, डॉक्टरों और राजनीतिज्ञों एवं अन्य पेशे से जुड़े लोगों के साथ ऐसा क्यों नहीं होता..’ प्रियंका ने एनडीटीवी से कहा, ‘दूसरी बात यह है कि मैं बहुत अधिक देशभक्त हूं। इसलिए देश को सुरक्षित रखने के लिए हमारी सरकार जो निर्णय करेगी मैं उसके साथ हूं लेकिन साथ-ही-साथ मेरा मानना है कि कलाकार या अभिनेता वैसे लोग नहीं है, जिन्होंने किसी का कुछ बिगाड़ा हो।’ वहीं, एक्टर सलमान खान ने भी पाकिस्तान के कलाकारों के बॉलिवुड में काम करने का समर्थन किया था। सलमान ने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकार वीजा लेकर भारत आते हैं, उन्हें वीजा और वर्क परमिट भारत सरकार ही देती है।
वीडियो:इस दिवाली क्यों देखें करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’; जानिए पांच वजहें
सलमान और प्रियंका के ऐसे बयानों पर सिंगर अभिजीत ने ट्वीट कर निशाना साधा था।अभिजीत ने अपने ट्वीट में लिखा- देशभक्तों तैयार रहो! इन गद्दारों से निपटने के लिए जल्द हम एक संस्था बनाएंगे और नरेंद्र मोदी और इंडियन आर्मी पर कमेंट करने के लिए नहीं छोड़ेंगे।
Read Also:सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
Read Also:दबंग-3 फिल्म में काजोल के साथ नजर आएंगे सलमान खान?