पाकिस्तान के लोग अब बॉलीवुड फिल्में नहीं देख पाएंगे, क्योंकि भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है और रिलीज नहीं करने का फैसला लिया गया है। इसके पीछे की वजह मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से Article 370 को खत्म किया जाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी फिल्म थिएटर्स में इंडियन फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी।
इस बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की विशेष सहायक डॉ फिरदौस आशिक अवाना ने बयान देते हुए जानकारी दी है। फिरदौस ने कहा- पाकिस्तान के सिनेमाघरों में कोई भी इंडियन फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा। बताते चलें, इससे पहले भी कई बार भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में बैन करने की खबरें आती रहीं लेकिन कभी पाकिस्तानी सरकार द्वारा इस तरह का कदम कभी नहीं उठाया गया। लेकिन माना जा रहा है कि इससे सिर्फ पाकिस्तान ही नुकसान झेलेगा।
पाकिस्तान को आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं साथ ही साथ पाइरेसी का खतरा भी बढ़ सकता है। पाकिस्तान ने न सिर्फ बॉलीवुड की फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज न करने का फैसला लिया है बल्कि भारत से व्यापारिक संबंध भी खत्म कर दिए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस सेवा को भी खत्म कर दिया है।
[bc_video video_id=”6069662550001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें, केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया नहीं गया है। बल्कि इस अनुच्छेद में संसोधन किया गया है। जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से देश भर में खुशी की लहर सी दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी पीएम के इस कदम की काफी तारीफें हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स भी चल पड़े हैं। जम्मू कश्मीर से Article 370 हटाए जाने के फैसले के बाद बॉलीवुड की तमाम सिलेब्रिटीज ने भी पीएम मोदी के इस फैसले की तारीफ की। कंगना रनौत से लेकर जायरा वसीम तक सभी सेलेब्स मोदी सरकार के इस कदम को सराहते दिखे।
वहीं फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस फैसले के विरोध में लगातार तीन ट्वीट किए। उनके इस ट्वीट में सीधे तौर पर पीएम मोदी या गृहमंत्री अमित शाह का नाम तो नहीं लिखा है लेकिन इस फैसले को गलत बताया है।