जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले ने देश को दहला दिया। घाटी में सैलानियों पर किए गए इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई। नेता से अभिनेता तक ने इस घटना की निंदा की। इस आतंकी हमले का खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ रहा है। भारत की ओर से सारे समझौते तोड़ दिए गए हैं। सिंधु नदी का पानी तक रोक दिया गया है। पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नेता से लेकर अभिनेता तक ने इस घटना की आलोचना की और इस हमले के बदले जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने इस पर रिएक्शन दिया और भारत को पाकिस्तान पर अटैक ना करने की सलाह दी है।

दरअसल, विजय देवरकोंडा हैदराबाद में सूर्या की ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट में पहुंचे थे और इसी दौरान बातचीत में उन्होंने इस पर अपने विचार रखे थे। विजय ने तेलुगु और इंग्लिश दोनों भाषाओं में बोलते हुए कहा कि कश्मीर में जो कुछ हो रहा है उसका समाधान उन्हें (आतंकवादियों को) शिक्षित करना और ये सुनिश्चिच करना है कि उनका ब्रेनवॉश ना हो। उन्हें क्या मिलेगा? विजय ने आगे कहा कि कश्मीर भारत है और कश्मीरी हमारे हैं। उन्हें क्या हासिल होगा?

विजय ने पाकिस्तान पर अटैक ना करने की दी सलाह

इसके साथ ही विजय देवरकोंडा ने अपनी फिल्म ‘कुशी’ को याद करते हुए कहा था कि दो साल पहले उन्होंने सामंथा के साथ फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग की थी। उनके पास स्थानीय लोगों के साथ बहुत अच्छी यादें हैं। वहीं, विजय ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए भारत को उस पर अटैक ना करने की सलाह दी है और कहा कि पाकिस्तानी खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं। साउथ एक्टर ने पाक सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तानी अपने लोगों की भी देखभाल नहीं कर सकते हैं। उनके पास ना तो उचित बिजली है और ना ही पानी। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वहां के लोग अपनी सरकार पर ही हमला कर देंगे।

इतना ही नहीं, विजय देवरकोंडा ने पाकिस्तानियों को लेकर आगे कहा कि वो जिस तरह से लड़ते हैं, उससे वो 500 साल पहले आदिवासियों की तरह व्यवहार करते हैं। हिंदू-मुस्लिम पर एक्टर ने कहा कि सभी को एकजुट रहने और एक-दूसरे से प्यार करने की जरूरत है। उन्होंने एक साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। साथ ही शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।

पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले विजय देवरकोंडा?

इसके अलावा अगर पहलगाम आतंकी हमले पर विजय देवरकोंडा के रिएक्शन की बात की जाए तो उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की थी और इसमें लिखा था कि उन्होंने 2 साल पहले ही पहलगाम में एक फिल्म की शूटिंग, हंसी मजाक और स्थानीय कश्मीरी दोस्तों के बीच जन्मदिन मनाया था। विजय ने कश्मीरी लोगों ने उनका काफी ध्यान रखा था। वहीं, एक्टर ने घटना को लेकर कहा कि ये दिल को दहला देने वाला और गुस्सा दिलाने वाला है। पर्यटकों पर गोली चलाने वाले आतंकियों को उन्होंने मूर्ख बताया साथ ही उनके कृत्य को कायरना-शर्मनाक बताया।

‘बियर की तरह सिप-सिप करके पीया’, परेश रावल का दावा- अजय देवगन के पिता के कहने पर पीने लगे थे पेशाब