जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाली घटना हुई। इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई। इसी आतंकवादी घटना का शिकार हुआ गुजरात के सूरत के रहने वाले कलथिया परिवार। अपने जन्मदिन के मौके पर शैलेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहलगाम गए थे और वहां बैसरन की घाटी में परिवार के साथ मौसम का लुत्फ उठा रहे थे। तभी दिन-दहाड़े वहां आतंकवादी आए और शैलेश की जान ले ली। शैलेश के जन्मदिन के दिन उनके घर सूरत में उनका शव पहुंचा तो परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अब शैलेश के बेटे नक्ष ने मीडिया से बात की और दिल दहला देने वाली आपबीती सुनाई है। नक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अमीषा पटेल ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

नक्ष का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो कहते हैं, ”कश्मीर तो बहुत अच्छा है, हम पहलगाम गए थे वहां घोड़े से जाना होता है ऊपर तो हम ऊपर गए। 10-15 मिनट में आतंकवादी आ गए, हम भागे और छिपे। आतंकवादी ने ढूंढ़ लिया। हमें तो 2 ही दिखे थे, एक ने बोला मुसलमान अलग हो जाओ और हिंदू अलग हो जाओ जेंट्स को बस और हिंदू वाले जेंट्स को गोली मार दी। बाद में जब वो अचानक से गायब हो गए तो बोला गया जो-जो बचे हैं वो भागो नीचे। तो हम नीचे भाग गए, मम्मी-दीदी ने तो मुझे घोड़े पर बिठा दिया था। मुझे लगा अब तो गए, पर उन लोगों ने बचा लिया। मेरी मम्मी तो जा नहीं रही थी पापा को छोड़कर पर हमारे लिए जाना पड़ा। वहां कलमा कलमा बोल रहे थे, मुसलमानों को तो अपनी भाषा आती थी। जो हिंदू थे उन्हें शूट कर दिया। सरकार तो गई हुई है, इतना बड़ा आतंकवादी हमला हुआ और उन्हें कुछ पता ही नहीं है।”

‘तू कौन तेरी औकात क्या है?’ पहलगाम आतंकी हमले पर जावेद अख्तर का फूटा गुस्सा, कहा- ‘जो भी कीमत चुकानी पड़े…’

नक्ष के इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने टूटा हुआ दिल का इमोजी बनाया है और लिखा है, ये इंसानियत की मौत है।

इससे पहले इस घटना पर सलमान खान, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, सोनू सूद, सनी देओल जैसे तमाम सेलेब्स का रिएक्शन सामने आया, सभी ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर।