Pagalpanti box office prediction: साल 2017 में मुबारकां के दो साल बाद फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी एक बार फिर से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए अपनी फिल्म Pagalpanti लाए हैं। शुक्रवार (22 दिसंबर) को रिलीज हो रही फिल्म के ट्रेलर को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं यह कहानी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट जाएगी। हालांकि 2017 में आई अनिल कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म मुबारकां तो फ्लॉप गई थी लेकिन पागलपंती को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट दमदार बता रहे हैं। मल्टीस्टार फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज, उर्वशी रौतेला, कृति खरबंदा और सौरभ शुक्ला नजर आएंगे। फिल्म नॉनस्टोप कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि पालगपंती बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी। फिल्म के टाइटल से ही साबित होता है यह पागलपन की हरकतों से भरपूर है यानी Full Comedy।

https://www.instagram.com/p/B5AxoXJhgOs/

कल यह फिल्म 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म में अनीस बज्मी ने जितने भी स्टार्स को कास्ट किया है उनकी कॉमेडी भरे अंदाज को आप पहले भी सिल्वर स्क्रीन्स पर देख चुके हैं। इसीलिए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट को भरोसा है अनिल कपूर, पुलकित, अनिल और अरशद जैसे स्टार्स अपनी गुदगुदी कॉमेडी से दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब होंगे। फिल्म को आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। ट्रेड एनेलिस्ट की माने तों फिल्म की ओपनिंग बॉक्सॉफिस पर 9 से 10 करोड़ रुपए से होगी। ऐसा होता है तो समझा जाएगा कि फिल्म स्क्रीन्स पर लंबी टिकेगी। अनीन बज्मी ने बॉलीवुड को बैलकॉम बैक, सिंग इज किंग, नो प्रोब्लम, रेडी, मुझसे शादी करोगी, भूल भुलैया जैसी तमाम मनोरंजक फिल्में निर्देशित की हैं। ये सभी फिल्में दर्शकों के द्वारा खूब सराही गई और हंसाने में कामयाब हुईं।

फिल्म में उर्वशी रौतेला और जॉन अब्राहम बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के मशहूर गाने ‘तेरा बीमार मेरा दिल’ को रीक्रिएट करते नजर आएंगे। ऑरिजिनल सॉन्ग 1989 की हिट फिल्म ‘चालबाज’ का है जिसे सनी देओल और श्रीदेवी पर फिल्माया गया था। बता दें कि यह गाना अभिनेत्री श्रीदेवी के प्रति एक ट्रीब्यूट है।

गाने के बारे में उर्वशी का कहना है, “मैं इस ऐतिहासिक सीन्स के लिए शूटिंग करने के दौरान बहुत घबराई हुई थी। यह मेरी तरफ से दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के प्रति एक श्रद्धांजलि है और मैं इसके साथ न्याय करना चाहती थी। लोग इसके मूड और गाने की वाइब का लुफ्त उठाएंगे। उम्मीद करती हूं कि उन्हें यह पसंद आएगी।”