Pagalpanti Box Office Collection Day 2 Updates: हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रही है। हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 25% का कलेक्शन करते हुए 6.25 करोड़ रुपये कमाए।

उम्मीद की जा रही थी कि अनिल कपूर और जॉन अब्राहम जैसे सितारों से सजी फिल्म को देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में सिनेमाघर पहुंचेगे लेकिन दो दिनों में फिल्म ने महज 8 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. वहीं, दर्शकों के साथ-साथ ये फिल्म समीक्षकों को भी लुभाने में असफल रही है। जॉन अब्राहिम और अनिल कपूर के अलावा फिल्म में इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी मौजूद हैं।

बता दें कि फिलहाल सिनेमाघरों में मरजावां और बाला फिल्म बनी हुई है ऐसे में इन तीनों फिल्मों के क्लैश के चलते फिल्म पागलपंती के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ा है। हालांकि मरजावां फिल्म का कांसेप्ट इस फिल्म से बिल्कुल अलग है वहीं बाला मल्टिप्लेक्स पर अच्छी कमाई कर चुकी है।

Live Blog

12:58 (IST)24 Nov 2019
काफी उलझी हुई है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी तीन दोस्तों (जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुल्कित सम्राट) की है जो किस्मत के मारे हुए हैं। वे जहां कदम रखते हैं, वहां सारा का सारा उल्टा हो जाता है। ऐसे में ये तीनों दोस्त अंडरवर्ल्ड डॉन राजा साहब (सौरभ शुक्ला) की बेटी (कीर्ति खरबंदा) के बर्थडे पर गिफ्ट के तौर पर कार की डिलीवरी देने पहुंचते हैं और जैसे ही वहां पहुंचते हैं राजा साहब की मानो साढ़े साती शुरू हो जाती है।

12:30 (IST)24 Nov 2019
फिल्म है काफी बोरिंग

फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान ही इस बात का इशारा कर दिया गया था कि 'दिमाग मत लगाना। फिल्म देखकर भी ये बात समझ में आ जाती है।

11:07 (IST)24 Nov 2019
फिल्म की कहानी...

फिल्म पागलपंती की कहानी राजीव कौल, प्रफुल्ल पारेख और अनीस बज्मी ने मिलकर लिखी है। लेकिन फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि मानों तीनों लेखकों ने लगता है कहानी में अपने अपने किरदार सेट कर लिए और ये भूल गए कि इस पर एक फिल्म बननी है जिसे दर्शकों ने पैसे खर्च करके देखना भी है।

10:33 (IST)24 Nov 2019
कुछ इस तरह है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी तीन दोस्तों (जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुल्कित सम्राट) की है जो किस्मत के मारे हुए हैं। वे जहां कदम रखते हैं, वहां सारा का सारा उल्टा हो जाता है। ऐसे में ये तीनों दोस्त अंडरवर्ल्ड डॉन राजा साहब (सौरभ शुक्ला) की बेटी (कीर्ति खरबंदा) के बर्थडे पर गिफ्ट के तौर पर कार की डिलीवरी देने पहुंचते हैं और जैसे ही वहां पहुंचते हैं राजा साहब की मानो साढ़े साती शुरू हो जाती है।

10:32 (IST)24 Nov 2019
सौरभ शुक्ला की हो रही है जमकर तारीफ

पागलपंती फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला का कॉमिक टाइमिंग शानदार है। फिल्म को इन दोनों कलाकारों की वजह से देखा जा सकता है पर दिक्कत ये है कि दोनों का स्क्रीन टाइम इतना ज्यादा नहीं है कि सिर्फ इन दोनों के चक्कर में फिल्म देखी जा सके।

10:32 (IST)24 Nov 2019
क्रिटिक्स को नहीं पसंद आई फिल्म

जॉन अब्राहम और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों के बावजूद ये फिल्म समीक्षकों को लुभाने में असफल रही है। क्रिटिक्स के अनुसार फिल्म में कहानी पूरी तरह मिसिंग है। इसके अलावा फिल्म को बहुत ज्यादा खींचा भी गया है।

10:31 (IST)24 Nov 2019
ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं फिल्म की एक्ट्रेस

पागलपंती फिल्म की लीडिंग लेडीज की बात करें तो कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और इलियाना डीक्रूज फिल्म में ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। तीनो का लुक पूरी फिल्म के दौरान काफी शानदार है।

10:29 (IST)24 Nov 2019
फैंस फिल्म का बोल रहे हैं बोरिंग

फिल्म पागलपंती को लेकर फैंस कह रहे हैं कि पहला भाग तो फिर भी बेटर है। लेकिन पागलपंती का सेकिंड हाफ टेरेबल एक दम थकेला है।