संजय लाली भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ चौतरफा विरोध के बावजूद 25 जनवरी को रिलीज हो गई। फिल्म के रिलीज होने बाद भी इसका विरोध जारी है। राजपूत संगठन फिल्म के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और जगह-जगह तोड़फोड़ कर रहे हैं। करणी सेना के लगातार विरोध के बाद फिल्म को पहले दिन करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा सका। फिल्म को पहले करीब 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना था। फिल्म के इतने कड़े विरोध के बावजूद दर्शक फिल्म देखने के लिए थिएटर तक पहुंच रहे हैं। हालांकि सिनेमाघर मालिकों को करणी सेना से लगातार फिल्म नहीं दिखाए जाने की धमकी दी जा रही थी। इसके बावजूद फिल्म 4000 स्क्रीन्स पर सफलतापूर्वक रिलीज की गई।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक फिल्म को चार राज्यों (राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और गोवा) में मल्टीप्लैक्स मालिकों ने फिल्म दिखाने से मना भी कर दिया है इसके बावजूद फिल्म करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जा सकी है। इस फैसले से फिल्म की स्क्रीन्स कुछ घटी जरूर हैं लेकिन फिल्म ने प्रीव्यू स्क्रीनिंग में करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसकी जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है। इसको देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म पहले चार दिनों में करीब 20 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। दर्शक फिल्म देखने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। दर्शकों के रिस्पॉन्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म आगे बहुत अच्छा बिजनेस कर सकती हैं। साथ ही इसके स्क्रीन्स में भी इजाफा हो सकता है।

यह फिल्म काफी विवाद और कई बदलाव के बाद अब जाकर रिलीज हो सकी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य किरदारों में दिखाई दिए हैं। यह फिल्म रिलीज तो हो गई है लेकिन अभी भी राजपूत संगठन इस फिल्म के विरोध में सिनेमाघरों और सड़कों पर तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को कितने थिएटर पर रिलीज किया गया है इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। हालांकि फिल्म देख चुके दर्शकों का कहना है कि फिल्म काफी अच्छी है और इसमें कहीं भी कुछ ऐसा नहीं दिखाया गया है, जिसका इस कदर विरोध किया जाए। दर्शकों के रिस्पॉन्स से आगे फिल्म के स्क्रीन्स बढ़ने की भी संभावना जाताई जा रही है। वहीं फिल्म के विरोध से इसके टिकट के रेट पर काफी असर पड़ा है। इस विवाद के बाद दर्शक फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं और अपनी टिकट बुक करवा रहे हैं, जिसको देखते हुए थिएटर मालिकों ने फिल्म के टिकट के रेट बढ़ा दिए हैं। साथ ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर कई तरह के ऑफर भी मिल रहे हैं।

हाथों में हाथ डाले ‘पद्मावत’ स्क्रीनिंग पर पहुंचे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

संजय लीला भंसाली की फिल्म का इंतजार पिछले काफी समय से किया जा रहा था। काफी दर्शक तो इस फिल्म के लिए पहले से ही बुकिंग भी करवा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को देशभर में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा सका है। हालांकि विवाद अभी भी लगातार जारी है इस वजह से इसे कितनी जगह पर सफलतापूर्वक दिखाया गया ये कहना अभी सही नहीं होगा। वहीं फिल्म के विरोध में कई थिएटर में तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं जिसके बाद कई जगह पर फिल्म के दिखाए जाने को कैंसिल भी कर दिया गया है। राजपूत संगठन लगातार थिएटर मालिकों को फिल्म नहीं दिखाने की धमकी भी दे रहे हैं। इस फिल्म के विरोध में जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की जा रही है।

यहां के राजपूतों ने देखी पद्मावत, बोले- फिल्म में सब ठीक है, वापस लिया विरोध

Padmaavat Movie Review: रानी पद्मिनी की बहादुरी और राजपूतों के शौर्य को बयां करती है फिल्म

वहीं बात टिकट की बुकिंग की करें तो फिल्म को देखने के लिए पहले से ही बुकिंग की जाने लगी हैं। दिल्ली के मल्टीप्लेक्सिस में फिल्म के रेट भी काफी बढ़ाए जा चुके हैं। इस फिल्म के विवादों में फंसने के बाद से इसे देखने को लेकर दर्शकों में और भी उत्सुक्ता देखी जा रही है। फिल्म के रेट आसमान छू रहे हैं और फिर भी लोग टिकट बुक कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि करणी सेना का डर लोगों को नहीं सता रहा है। वहीं मल्टीप्लेक्स के ओनर्स ने भी इस फिल्म की टिकटों में बढ़ौतरी करने का तय किया है। दिल्ली के मल्टीप्लैक्स PVR: डायरेक्टर्स कट में इस फिल्म की सबसे ज्यादा कीमत की टिकट (प्लैटिनम सुपीरियर) 2400 रूपए है। वहीं फिल्म की (प्लैटिनम) टिकट रेट 2200 रूपए है। आपको बता दें, फिल्म टाइगर जिंदा है और बाहुबली 2 की दो टिकटों को मिला कर पद्मावत की एक टिकट का रेट है। फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग पर कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिनमें कैशबैक का ऑफर भी दिया जा रहा है।

https://www.jansatta.com/entertainment/